मोतीनगर थाना क्षेत्र के केशवगंज वार्ड में पुरानी रंजिश के चलते एक बदमाश ने युवक पर चाकू से हमला कर दिया। युवक रात में बाजार से अपने घर जा रहा था, इसी दौरान बदमाश ने उसे एक गली में रोककर चाकू से हमला कर दिया। चाकू लगने से युवक के पैर, पेट व हाथ में घाव हुआ है। युवक की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला पंजीबद्ध करते हुए विवेचना में लिया है।
मछरयाई निवासी 19 वर्षीय अंकित ऊर्फ पारस पुत्र मोहन नामदेव ने पुलिस से की शिकायत में बताया कि मेरा मोहल्ले के रहने वाले स्वपनिल ऊर्फ बिल्लू पाठक से कुछ समय पहले विवाद हो गया था। पुरानी रंजिश के चलते रविवार की रात करीब 9 बजे केशवगंज वार्ड में मोर वालों के घर के पास कुलिया में स्वपनिल मिला और गालियां देने लगा। जब मैंने गालियां देने से मना किया तो उसने जेब से चाकू निकालकर हमला कर दिया। बिल्लू ने एक के बाद एक मेरे ऊपर 3 वार किए, जो मुझे पैर में घुटने के ऊपर, पेट में व हाथ में लगा और खून बहने लगा। इसके बाद वह जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग गया।
मछरयाई निवासी 19 वर्षीय अंकित ऊर्फ पारस पुत्र मोहन नामदेव ने पुलिस से की शिकायत में बताया कि मेरा मोहल्ले के रहने वाले स्वपनिल ऊर्फ बिल्लू पाठक से कुछ समय पहले विवाद हो गया था। पुरानी रंजिश के चलते रविवार की रात करीब 9 बजे केशवगंज वार्ड में मोर वालों के घर के पास कुलिया में स्वपनिल मिला और गालियां देने लगा। जब मैंने गालियां देने से मना किया तो उसने जेब से चाकू निकालकर हमला कर दिया। बिल्लू ने एक के बाद एक मेरे ऊपर 3 वार किए, जो मुझे पैर में घुटने के ऊपर, पेट में व हाथ में लगा और खून बहने लगा। इसके बाद वह जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग गया।