मकरोनिया के नेहानगर कॉलोनी के आसपास पिछले 3 दिन में सूने पड़े 2 घरों में बड़ी चोरियां हुई हैं। पहली चोरी 25 और दूसरी 27 दिसंबर की रात को हुई। चोर सूने घरों के ताले तोड़ अंदर घुसे और अलमारियों में रखे सोने-चांदी के जेवरात सहित नकदी लेकर भाग गए। चोरी की इन वारदातों में एक बात कॉमन है कि दोनों ही मकान मालिकों को उनके घर काम करने वाली बाई ने फोन कर चोरी की सूचना दी। पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। आरोपियों का पता लगाने पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।
हैदराबाद गया था परिवार
मकरोनिया स्थित शिवाश्रय कॉलोनी निवासी 61 वर्षीय राजूप्रसाद पुत्र पूरनलाल पांडे ने पुलिस से की शिकायत में बताया कि उनके बड़े भाई केशव प्रसाद पांडे का मकान बटालियन मार्ग स्थित राय अस्पताल के बाजू में है। बड़े भाई व भावी 26 दिसंबर को घर पर ताला लगाकर हैदराबाद गए थे। शनिवार सुबह करीब 11.10 बजे भाई का फोन आया और बोले कि घर पर काम करने वाली बाई ने बताया कि आपके घर का चैनल गेट खुला है, अंदर रखी अलमारियां टूटी पड़ी हैं। फोन कटते ही मैं बड़े भाई के घर पहुंचा, जहां पूरे घर में सामान बिखड़ा पड़ा था। शिकायतकर्ता ने बताया कि उनकी भाभी के बताए अनुसार अलमारी के लॉकर में करीब 4 तोला सोने के जेवरात और करीब आधा किग्रा चांदी के जेवरात रखे थे, जो गायब हैं। इसके अलावा और क्या-क्या चोरी हुआ है, यह भाई-भाभी के आने के बाद ही स्पष्ट होगा।
जबलपुर गए थे
नेहानगर जैन मंदिर के पास रहने वाले सेवानिवृत्त आयकर अधिकारी 60 वर्षीय दिनेश कुमार पुत्र बालचंद्र जैन ने पुलिस से की शिकायत में बताया कि 15 दिसंबर से वह घर से बाहर थे। गुरुवार की सुबह घर पर काम करने वाली बाई संगीता रजक ने फोन पर बताया कि आपके मकान के दरवाजे खुले हैं, ताले टूटे पड़े हैं। मैं जबलपुर से वापस घर पहुंचा तो अंदर रखी अलमारियों के ताले टूटे मिले। दिनेश कुमार ने बताया कि अलमारी में रखी मेरी एक सोने की चैन, सोने की 2 अंगूठी, चांदी की पूजा की 2 थालियां, 4 छोटे कलश, एक आरती, 2 चम्मच, 2 ढक्कन गायब थे।
हैदराबाद गया था परिवार
मकरोनिया स्थित शिवाश्रय कॉलोनी निवासी 61 वर्षीय राजूप्रसाद पुत्र पूरनलाल पांडे ने पुलिस से की शिकायत में बताया कि उनके बड़े भाई केशव प्रसाद पांडे का मकान बटालियन मार्ग स्थित राय अस्पताल के बाजू में है। बड़े भाई व भावी 26 दिसंबर को घर पर ताला लगाकर हैदराबाद गए थे। शनिवार सुबह करीब 11.10 बजे भाई का फोन आया और बोले कि घर पर काम करने वाली बाई ने बताया कि आपके घर का चैनल गेट खुला है, अंदर रखी अलमारियां टूटी पड़ी हैं। फोन कटते ही मैं बड़े भाई के घर पहुंचा, जहां पूरे घर में सामान बिखड़ा पड़ा था। शिकायतकर्ता ने बताया कि उनकी भाभी के बताए अनुसार अलमारी के लॉकर में करीब 4 तोला सोने के जेवरात और करीब आधा किग्रा चांदी के जेवरात रखे थे, जो गायब हैं। इसके अलावा और क्या-क्या चोरी हुआ है, यह भाई-भाभी के आने के बाद ही स्पष्ट होगा।
जबलपुर गए थे
नेहानगर जैन मंदिर के पास रहने वाले सेवानिवृत्त आयकर अधिकारी 60 वर्षीय दिनेश कुमार पुत्र बालचंद्र जैन ने पुलिस से की शिकायत में बताया कि 15 दिसंबर से वह घर से बाहर थे। गुरुवार की सुबह घर पर काम करने वाली बाई संगीता रजक ने फोन पर बताया कि आपके मकान के दरवाजे खुले हैं, ताले टूटे पड़े हैं। मैं जबलपुर से वापस घर पहुंचा तो अंदर रखी अलमारियों के ताले टूटे मिले। दिनेश कुमार ने बताया कि अलमारी में रखी मेरी एक सोने की चैन, सोने की 2 अंगूठी, चांदी की पूजा की 2 थालियां, 4 छोटे कलश, एक आरती, 2 चम्मच, 2 ढक्कन गायब थे।