सागर

पुरानी रंजिश पर 13 साल के नाबालिग को डंडे से पीटा

नाबालिग की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला पंजीबद्ध करते हुए विवेचना में लिया है।

सागरDec 24, 2024 / 04:59 pm

Rizwan ansari

बहेरिया थाना क्षेत्र के केरबना गांव में एक युवक ने पुरानी रंजिश के चलते 13 साल के नाबालिग के साथ डंडे से मारपीट की, जिससे उसका सिर फट गया, तो वहीं हाथ में मुंदी चोट आई है। नाबालिग की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला पंजीबद्ध करते हुए विवेचना में लिया है।
केरबना निवासी एक 13 वर्षीय नाबालिग ने अपनी मां के साथ थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई, जिसमें बताया कि शनिवार की रात करीब 10 बजे घर से थोड़ी दूर अस्फाक भाई की दुकान पर बैठकर आग ताप रहा था, तभी मोहल्ले का गब्बर साहू आया और पुरानी रंजिश के चलते गालियां देने लगा। मैंने गब्बर को गालियां देने से मना किया तो उसने पास में पड़ा डंडा उठाकर मेरे सिर पर मार दिया। सिर में डंडा लगने से खून बहने लगा, इसके बाद उसने मेरे हाथ में डंडा मारा। मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर मुझे बचाया।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sagar / पुरानी रंजिश पर 13 साल के नाबालिग को डंडे से पीटा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.