उत्तर वन मंडल के अमले ने लकड़ी का अवैध परिवहन करते हुए एक ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त किया है। उत्तर वन मंडल के रेंजर शुभम जैन के निर्देश पर जेरई (नरयावली) वीट प्रभारी केके प्रजापति ने पगारा वीट प्रभारी रवींद्र चौबे की मदद से लकड़ी से लदे ट्रैक्टर-ट्रॉली को रोककर कागजात की जांच की, जिसमें किसी प्रकार के दस्तावेज नहीं मिले। वन अमले ने कार्रवाई करते हुए वाहन को जब्त कर प्रकरण पंजीबद्ध किया है।