गौरझामर थाना क्षेत्र के नयानगर निवासी सहायक समिति प्रबंधक का अपहरण कर हत्या करने के मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पिछले एक माह से आरोपी की तलाश कर रही थी और आरोपी उत्तर प्रदेश में फरारी काट रहा था। पुलिस ने साइबर सेल की मदद ली और लोकेशन ट्रेस होते ही आरोपी अरविंद पुत्र मंगल सिंह चौहान को यूपी के ललितपुर स्थित बंगरिया बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अरविंद के पास से मृतक से लूटा मशरूका भी बरामद किया है। सोमवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
4 आरोपी पहले पकड़े गए थे
पुलिस ने घटना के बाद 5 में से 4 आरोपियों में बृजेश मेहरा, रीतेश उर्फ नीतेश लोधी, सरमन लोधी व टिक्कू उर्फ टीकाराम लोधी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था और सभी जेल में बंद हैं, लेकिन आरोपी अरविंद सिंह चौहान वारदात के बाद से ही फरार चल रहा था।
एक माह पहले की थी हत्या
पुलिस के अनुसार गौरझामर थाना क्षेत्र के नयानगर गांव निवासी 61 वर्षीय प्रहलाद पुत्र जगन्नाथ सिंह लोधी 17 अक्टूबर की सुबह करीब 5 बजे माॅर्निंग वॉक पर निकले थे। उनके घर न लौटने पर बेटे की शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की और पुलिस को तलाश के दौरान महाराजपुर थाना के नेगुवां गांव के जंगल में उनका लहूलुहान शव पड़ा मिला। पुलिस की जांच में सामने आया कि चुनावी रंजिश के चलते गांव के ही रहने वाले सरमन लोधी, टिक्कू उर्फ टीकाराम लोधी, रीतेश उर्फ नीतेश लोधी, अरविंद चौहान व बृजेश मेहरा ने मिलकर मृतक प्रहलाद लोधी का मुंह, हाथ पैर बांधकर अपहरण किया और महारापुर क्षेत्र के नेगुवां के सुनसान जंगल में ले गए, जहां मृतक की सोने की चेन छीनी और लाठी, पत्थर, चाकू से मारपीट कर हत्या कर दी थी।
4 आरोपी पहले पकड़े गए थे
पुलिस ने घटना के बाद 5 में से 4 आरोपियों में बृजेश मेहरा, रीतेश उर्फ नीतेश लोधी, सरमन लोधी व टिक्कू उर्फ टीकाराम लोधी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था और सभी जेल में बंद हैं, लेकिन आरोपी अरविंद सिंह चौहान वारदात के बाद से ही फरार चल रहा था।
एक माह पहले की थी हत्या
पुलिस के अनुसार गौरझामर थाना क्षेत्र के नयानगर गांव निवासी 61 वर्षीय प्रहलाद पुत्र जगन्नाथ सिंह लोधी 17 अक्टूबर की सुबह करीब 5 बजे माॅर्निंग वॉक पर निकले थे। उनके घर न लौटने पर बेटे की शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की और पुलिस को तलाश के दौरान महाराजपुर थाना के नेगुवां गांव के जंगल में उनका लहूलुहान शव पड़ा मिला। पुलिस की जांच में सामने आया कि चुनावी रंजिश के चलते गांव के ही रहने वाले सरमन लोधी, टिक्कू उर्फ टीकाराम लोधी, रीतेश उर्फ नीतेश लोधी, अरविंद चौहान व बृजेश मेहरा ने मिलकर मृतक प्रहलाद लोधी का मुंह, हाथ पैर बांधकर अपहरण किया और महारापुर क्षेत्र के नेगुवां के सुनसान जंगल में ले गए, जहां मृतक की सोने की चेन छीनी और लाठी, पत्थर, चाकू से मारपीट कर हत्या कर दी थी।