सागर

पेड़ पर लटका मिला युवक का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

शाहगढ़ थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी एक युवक की मौत के बाद परिजनों ने गांव के ही कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है।

सागरJul 23, 2024 / 02:12 am

Rizwan ansari

शिकायत करने एसपी ऑफिस पहुंचे परिजन

एसपी कार्यालय पहुंचकर की शिकायत
सागर. शाहगढ़ थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी एक युवक की मौत के बाद परिजनों ने गांव के ही कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। मृतक के परिजन सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे, जहां शिकायती आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। शिकायत में हीरापुर चौकी पुलिस पर भी कार्रवाई न करने के आरोप लगाए हैं।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में की गई शिकायत में रामपुर गांव निवासी 70 वर्षीय हल्कू बल्द बारेलाल यादव ने बताया कि उनके बेटे, मृतक 35 वर्षीय करन यादव का गांव के रहने वाले कुछ लोगों से जमीनी विवाद चल रहा था। आरोपियों ने बेट के साथ करीब डेढ़ माह पहले मारपीट की थी, जिसकी शिकायत हीरापुर चौकी पुलिस ने नहीं लिखी। इसके बाद 27 जून को उसका शव एक पेड़ पर झूलता मिला। परिजनों का आरोप है कि जमीनी विवाद में आरोपियों ने बेटे की हत्या कर उसे पेड़ पर टांगा है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sagar / पेड़ पर लटका मिला युवक का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.