सागर. शहर की लाखा बंजारा झील में टूरिज्म के माध्यम से टूरिस्ट हब बनाएं। झील के कायाकल्प के बहुत प्रयास किए हैं। इस झील में भी देश-विदेश के पर्यटक आ सकते हैं। बुंदेलखंड में हिंदुओं एवं जैन समुदाय के वर्षों पुराने मंदिरों की ब्रांडिंग की जाए। साथ में रानी अवंती बाई अभ्यारण में टूरिज्म के माध्यम से लोगों को जोड़े। यह बात पत्रकारिता संस्थान का संचालन कर रहे डॉ. आशीष द्विवेदी ने कही। मौका था जिला स्तरीय जनसंवाद कार्यक्रम के अंतर्गत विकसित सागर 2047 विजन डॉक्यूमेंट के लिए जिला स्तरीय जन संवाद कार्यक्रम का। कलेक्टर कार्यालय में आयोजित कार्यशाला में विभिन्न वर्गों लोगों ने एयर कनेक्टिविटी, प्राकृतिक खेती, ग्रामीण स्तर पर प्रशिक्षण केंद्र, महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए प्रयास, लखपति दीदी बनाने के लिए कार्य योजना पर कार्य कर विकसित सागर बनाने के लिए सुझाव दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत, महापौर संगीता सुशील तिवारी, कलेक्टर संदीप जी आर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक केवी , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेश सिन्हा और डिप्टी कलेक्टर विजय डहेरिया सहित सभी वर्गों के जनप्रतिनिधि मौजूद थे।रोजगार के अवसर बढ़ाने की जरूरतसमाजसेवी प्रकाश चौबे ने कहा कि इसका डेवलपमेंट कार्य के लिए विशेष जोर देना होगा जिससे कि रोजगार के अवसर पैदा हों। स्कूल शिक्षा से ही स्किल डेवलपमेंट की शिक्षा प्रारंभ करनी होगी। अधिवक्ता वीनू राणा ने कहा कि प्रतिभाओं के सम्मान करने से उनका मनोबल बढ़ता है हमें प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए उनकी पहचान करनी होगी। राजेश मलैया ने कहा कि भूमि का संरक्षण कर उसकी मैपिंग की जाए, सिंचाई के लिए बिजली, पानी की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए। सोलर पंप लगाने के लिए गांव-गांव में जागरूकता अभियान चलाना होगा। अनिल जायसवाल एवं मनोज जैन ने उद्योगों को पानी उपलब्ध कराने का सुझाव रखा। साहित्यकार डॉ. शरद सिंह ने कहा कि कार्यक्रम
सभी सुझाव शासन स्तर पर किए जाएंगे प्रस्तुत कलेक्टर संदीप जी आर ने कहा कि आप सभी के सुझाव शासन स्तर पर प्रस्तुत किए जाएंगे और आपके सुझाव के अनुसार कार्य योजना बनानी होगी। सागर को 2047 का विकसित सागर बनाने के लिए आप सब के सहयोग से कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सागर जिले में सभी विभागों में सोलर पावर एनर्जी के उपयोग करने के लिए कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सागर नगर में सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से निगरानी की जा रही है यदि सभी व्यक्ति अपने-अपने घरों में एक-एक सीसीटीवी कैमरे लगा ले तो सागर सुरक्षा की दृष्टि से सुरक्षित होगा।