– शहर अध्यक्ष पचौरी बोले- पुरजोर तरीके से उठाएंगे आमजनों की आवाज सागर. बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में जिला अस्पताल सागर के विलय की साजिश को कांग्रेस कभी भी सफल नहीं होने देगी। जिला अस्पताल का अस्तित्व खत्म होने से लोगों की परेशानियां और ज्यादा बढ़ेगीं। यह बात शनिवार को तीन बत्ती स्थित जिला कांग्रेस कमेटी शहर कार्यालय में आयोजित हुई बैठक में शहर अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने कही। उन्होंने कहा कि शहरवासियों के सामने स्मार्ट मीटर, पेयजल जैसी समस्याएं पहले से ही थीं, कि अब भाजपा सरकार ने जिला अस्पताल को खत्म कर इलाज संबंधी समस्याओं को लाकर सामने खड़ा कर दिया है। कांग्रेस इस निर्णय की खिलाफत करेगी। जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. आनंद अहिरवार ने कहा कि कांग्रेस जन समस्याओं को लेकर अपना संघर्ष जारी रखेगी।