सागर

एसपी से शिकायत: बेरहमी से मारपीट के बाद नीला पड़ा युवक का शरीर, प्रधान आरक्षक पर आरोप

प्रधान आरक्षक पर एक युवक के साथ बेरहमी से मारपीट के आरोप लगे हैं। मामले में युवक के परिजनों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में लिखित शिकायत करते हुए कुछ फोटो भी उपलब्ध कराए हैं, जिसमें युवक के शरीर पर गंभीर चोटें नजर आ रहीं हैं।

सागरNov 20, 2024 / 05:01 pm

Rizwan ansari

sagar

मोतीनगर थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक पर एक युवक के साथ बेरहमी से मारपीट के आरोप लगे हैं। मामले में युवक के परिजनों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में लिखित शिकायत करते हुए कुछ फोटो भी उपलब्ध कराए हैं, जिसमें युवक के शरीर पर गंभीर चोटें नजर आ रहीं हैं। परिजनों ने मामले की निष्पक्ष जांच कराते हुए प्रधान आरक्षक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
मोतीनगर थाना क्षेत्र के पंतनगर निवासी चंदन पुत्र नंदराम आठ्या ने एसपी से की शिकायत में बताया कि उसका छोटा भाई सूरज आठ्या मजदूरी करता है। 24 सितंबर को पुलिस ने एक लड़ाई-झगड़े के मामले में उसके खिलाफ एफआइआर दर्ज की थी। थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक ब्रजेंद्र गौतम भाई को 16 नवंबर को गिरफ्तार कर ले गए। इसके बाद उन्होंने लाठी व बेल्ट से उसके साथ बेरहमी से मारपीट की, जिससे उसका पूरा शरीर नीला पड़ गया है। चंदन ने बताया कि भाई के शरीर पर गंभीर चोटें देख जेल प्रशासन ने उसे रखने से मना कर दिया है।
पुलिसकर्मी के खिलाफ पहले भी शिकायतें
मोतीनगर थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक ब्रजेंद्र गौतम के खिलाफ इसके पहले भी शिकायतें हुईं हैं, लेकिन वरिष्ठ अधिकारियों ने जांच के नाम पर मामले को रफा-दफा कर दिया। लेहदरा निवासी आदर्श जैन ने शिकायत की थी कि ब्रजेंद्र अपने गेस्ट को उनके होटल में रुकवाता है और रुपए नहीं देता। रुपए मांगने पर झूठे मामले में फंसा दिया। शिकायत पर कार्रवाई न होने पर आदर्श ने न्यायालय में प्रधान आरक्षक ब्रजेंद्र के खिलाफ परिवाद भी पेश किया है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sagar / एसपी से शिकायत: बेरहमी से मारपीट के बाद नीला पड़ा युवक का शरीर, प्रधान आरक्षक पर आरोप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.