नौ योजनाएं हो गई हैं चालू
पीएचइ विभाग के अंतर्गत 36 नलजल योजनाओं का कार्य चल रहा है, जिसमें ९ योजनाएं किर्रोद, रामसागर, लहरावदा, गढौली, भानगढ़, बिल्धव, छायनकाछी, सरगौली, सिंरोजीपुर की चालू हो चुकी हैं। यहां लोगों के घरों में पानी पहुंचने लगा है और अब समितियों को अपना काम शुरू करना है। पीएचइ विभाग के शेष रह गई योजनाओं का कार्य भी तेजी से चल रहा है।
पीएचइ विभाग के अंतर्गत 36 नलजल योजनाओं का कार्य चल रहा है, जिसमें ९ योजनाएं किर्रोद, रामसागर, लहरावदा, गढौली, भानगढ़, बिल्धव, छायनकाछी, सरगौली, सिंरोजीपुर की चालू हो चुकी हैं। यहां लोगों के घरों में पानी पहुंचने लगा है और अब समितियों को अपना काम शुरू करना है। पीएचइ विभाग के शेष रह गई योजनाओं का कार्य भी तेजी से चल रहा है।
जल निगम की टंकियों का कार्य जारी
जल निगम के तहत जिन ग्रामों में कार्य किया जा रहा है, वहां अधिकांश जगह पाइप लाइन डाली चुकी है और टंकियों का निर्माण जारी है। अगले वर्ष तक इनसे पानी की सप्लाई शुरू हो सकती है।
जल निगम के तहत जिन ग्रामों में कार्य किया जा रहा है, वहां अधिकांश जगह पाइप लाइन डाली चुकी है और टंकियों का निर्माण जारी है। अगले वर्ष तक इनसे पानी की सप्लाई शुरू हो सकती है।