सागर. डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में बम्होरी रेंगुआ स्थित एमपीसीए के चंदू सरवटे मैदान पर अंडर-18 इंटर डिस्ट्रिक्ट टूर्नामेंट का तीन दिवसीय फाइनल मुकाबला चल रहा है। छतरपुर और सागर डिस्ट्रिक्ट के बीच चल रहे मैच के दूसरे दिन सोमवार को इस खिताबी मुकाबला रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया। मंगलवार को फाइनल मुकाबले का अंतिम दिन होगा, जहां छतरपुर को जीतने के लिए जहां सागर डिस्ट्रिक्ट के 10 विकेट झटकने होंगे तो सागर को 170 रन बनाने होंगे।
सोमवार को छतरपुर की पहली पारी 229 रन के जवाब में सागर डिस्ट्रिक्ट की टीम अपने कल के स्कोर 2 विकेट पर 73 रन से आगे खेलना शुरू किया और पूरी टीम 71 ओवर में 168 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम के लिए अध्ययन यादव ने सर्वाधिक 72 और आदेश मिश्रा ने 48 रन का योगदान दिया। छतरपुर की ओर से निष्कर्ष सक्सेना ने 6 और गौरव शुक्ला ने 3 विकेट लिए।