सागर. प्रत्येक सोमवार को चकराघाट पर आयोजित होने वाली गंगा आरती में इस बार 2100 दीपक जलाकर आरती का आयोजन किया गया। इस मौके पर विधायक शैलेंद्र जैन, नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार, निगम आयुक्त राजकुमार खत्री और बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रहीं।
2100 दीपकों की रोशनी से विठ्ठल मंदिर घाट रोशनी से जगमगा उठा। इस अवसर पर चकराघाट पर दीपमाला प्रज्ज्वलित कर स्वच्छ सागर शुभ दिवाली का संदेश दिया गया। विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने कहा कि आप सभी नागरिकों की सहभागिता से ही सागर शहर के साथ ऐतिहासिक झील व अन्य जल स्रोतों को स्वच्छ व सुरक्षित कर पर्यावरण का संरक्षण किया जा सकता है। इसी उद्देश्य के साथ ही प्रत्येक सप्ताह सोमवार को चकराघाट पर गंगा आरती का आयोजन किया जा रहा है। साफ-सफाई और स्वच्छ पर्यावरण के लिए नागरिकों को जागरुक कर झील को जलकुंभी से मुक्त किया जा रहा है। गंगा आरती के आयोजन से नागरिक धार्मिक व सांस्कृतिक उत्साह के साथ-साथ स्वच्छता के प्रति भी जागरूकता का परिचय देकर शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में सहयोग प्रदान कर रहे हैंं। निगमाध्यक्ष वृंदावन अहिरवार ने कहा कि सागर शहर व तालाब को स्वच्छ रखने में सभी नागरिकों की सहभागिता आवश्यक है। सभी नागरिक दीपावली पर्व पर अपने घरों से निकलने वाले कचड़े को एकत्रित कर कचड़ागाड़ी को दें उसे सडक़ पर न डालें।
निगमायुक्त ने कहा कि कार्तिक माह में श्रद्धालु चकराघाट पर पूजन करते हैं, नगर निगम फूलमालाएं आदि पूजन उपरांत विसर्जित की जाने वाली सामग्री के लिए नाडेपपिटहौदियां बनाई हैं, पूजन सामग्री इन हौदियों में डालें। इस पूजन सामग्री से खाद बनाई जाएगी जो पौधों के लिए उपयोगी होगी।
गंगा आरती में 2100 दीपों से जगमगाया चकराघाट