सागर

बिना अनुमति भजन संध्या आयोजित कराने वालों पर मामला दर्ज

मामले की जानकारी देने से बच रही पुलिस

सागरOct 14, 2021 / 10:03 pm

sachendra tiwari

Case registered against those who organized Bhajan Sandhya without permission

बीना. कोरोना काल में बिना अनुमति के भजन संध्या आयोजित कराने वालों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है लेकिन मामला दर्ज करने के बाद भी पुलिस इसकी जानकारी सार्वजनिक करने से बच रही है।
दरअसल 11 अक्टूबर को दास्तान ए उड़ान व शीतला मंदिर समिति के सदस्यों द्वारा सर्वोदय चौराहे पर भव्य भजन संध्या का आयोजन कराया गया था जिमसें भजनों की प्रस्तुति देने के लिए जबलपुर से भजन गायिका शहनाज अख्तर भी आई थी। इस आयोजन को कारने के लिए समिति ने प्रशासन ने अनुमति नहीं ली थी फिर भी पुलिस थाने के सामने आयोजन चलता रहा और पुलिस मूकदर्शक बनी देखती रही और अनुमति की जांच तक नहीं की। अब जब लोगों ने आयोजन पर सवाल उठाने शुरू कर दिए तो पुलिस ने भजन संध्या आयोजित कराने वाले भूपेन्द्र यादव, दीपक यादव, हेमंत यादव, नीरज पटेल, अनमोल दुबे, गोपाल यादव के खिलाफ धारा 188, 269, 270, आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत धारा 51(बी), महामारी अधिनियम 3, 4 के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामला दर्ज करने का जानकारी जब पुलिस से मांगी गई तो सभी पुलिसकर्मी जानकारी न होने व मामला दर्ज न होने की बात करते रहे। जबकि 12 अक्टूबर को ही पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था।

Hindi News / Sagar / बिना अनुमति भजन संध्या आयोजित कराने वालों पर मामला दर्ज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.