डीन पीएस ठाकुर ने बताया कि प्रसूति विभाग में डॉक्टरों की कमी है उसको तत्काल पूरा किया जाए अभी यहां प्रत्येक माह 1100 से अधिक प्रसव हो रहे हैं। प्रसूति विभाग की अध्यक्ष डॉ. शीला जैन ने बताया कि डॉक्टरों की पूर्ति हो जाए तो हम लोग 2000 तक प्रसव कराने में सक्षम हंै। सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ. सुनील सक्सेना ने ब्रेस्ट कैंसर क्लीनिक,तो नाक-कान विभाग की अध्यक्ष डॉ. रीमा गोस्वामी ने बताया कि नवजात बच्चों के बहरेपन की जांच प्रथम दिन से ही की जाती है और स्पीच थेरेपी भी की जा रही है। नेत्र विभाग के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण करें ने नेत्र प्रत्यारोपण की जानकारी दी।