सागर

बस ऑपरेटर्स की हड़ताल सागर शहर तक सीमित, अंचल मेें जस की तस दौड़ रहीं बसें

एक बस ऑपरेटर्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर एसोसिएशन को ही गलत ठहराया सागर. पिछले एक सप्ताह से चल रही बस ऑपरेटर्स की हड़ताल का कुछ खासा प्रभाव आमजन पर नहीं पड़ रहा है। इसकी वजह यह है कि केवल सागर मुख्यालय से चलने वाली यात्री बसें ही हड़ताल के चलते बंद है। बाकी […]

सागरAug 29, 2024 / 06:15 pm

नितिन सदाफल

new Bus stand

एक बस ऑपरेटर्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर एसोसिएशन को ही गलत ठहराया
सागर. पिछले एक सप्ताह से चल रही बस ऑपरेटर्स की हड़ताल का कुछ खासा प्रभाव आमजन पर नहीं पड़ रहा है। इसकी वजह यह है कि केवल सागर मुख्यालय से चलने वाली यात्री बसें ही हड़ताल के चलते बंद है। बाकी अंचल में बीना, खुरई, देवरी, रहली, केसली, गौरझामर सहित अन्य कस्बों से पहले के जैसे ही जस की तस यात्री बसें दौड़ रहीं हैं। हड़ताल के चलते केवल वही बसें बंद हैं जो सागर आती-जाती थीं। इसके अलावा दूसरे जिलों से आने वाली बसें भी बकायदा चल रहीं हैं। इस हड़ताल को लेकर राजनीतिक रूप देने के भी आरोप लगने लगे हैं।
जनता से माफी मांगे एसोसिएशन: बरकोटी

बस ऑपरेटर राजकुमार बरकोटी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए यूनियन को इस्तीफा देकर सागर की जनता से माफी मांगने की बात कही है। उनका कहना है कि ऑपरेटर्स एसोसिएशन की हठधर्मिता के कारण आमजन परेशान हो रहे हैं। इन्होंने प्रशासन व जनता दोनों को बुद्धु बनाकर अपना स्वार्थ सिद्ध करने का प्रयास किया, जिसका परिणाम है कि आज असफलता हाथ लगी। यूनियन ने एक ओर हड़ताल कर जनता का समर्थन प्राप्त कर प्रशासन को सिविल लाइन-मकरोनिया से ही बसे चलाने की स्वीकृति को मजबूर कर मंत्री और विधायक के बीच बैठकर समझौता किया और दूसरी तरफ चोरी छिपे हाई कोर्ट में रिट पिटीशन भी दायर कर दी। अब न तो मंत्री-विधायक से कह सकते और न प्रशासन से। क्योंकि हाइकोर्ट से नए बस स्टैंड से संचालन की मुहर तो हम ही लगवाकर लाए हैं।
विधायक से मिला प्रतिनिधि मंडल

जिला बस ऑपरेटर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने सोमवार को विधायक शैलेंद्र जैन ज्ञापन सौंपा। विधायक जैन ने उनसे चर्चा की ओर कहा कि आप लोगों ने बिना संवाद किए हड़ताल कर दी, किसी भी समस्या का हल संवाद से निकलता है। विधायक ने समस्या का हल निकालने के लिए कलेक्टर को बस ऑपरेटर्स, जिला प्रशासन व जनप्रतिनिधियों के साथ एक बैठक करने को कहा है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sagar / बस ऑपरेटर्स की हड़ताल सागर शहर तक सीमित, अंचल मेें जस की तस दौड़ रहीं बसें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.