सागर. शहर की पॉश कॉलोनी अरिहंत विहार में बुधवार-गुरुवार की रात चोरों ने धावा बोल दिया। शैलेंद्र जैन परिवार के साथ अपनी साली की शादी में शामिल होने भोपाल गए थे, घर पर ताला डला था। बदमाश सूने घर के ताले तोड़कर अंदर घुसे और सोने, चांदी के जेवरात, डायमंड सेट, जवाहरात सहित नकदी चुराकर ले गए। मकान मालिक का कहना है कि उनके घर से नकदी, जेवरात सहित करीब 28 लाख रुपए की चोरी हुई है। पड़ोसियों ने घर खुला देख फोन पर उन्हें जानकारी दी, जिसके बाद उन्होंने अपने भाई और मोतीनगर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने एफएसएल टीम के साथ मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित किए हैं। पुलिस सीसीटीवी में नजर आए संदेहियों को पकडऩे आसपास के कैमरे की फुटेज खंगाल रही है।
25 मिनट में हो गई चोरी
चोरी की घटना बुधवार-गुरुवार रात 2.50 से 3.15 बजे के बीच की है। कॉलोनी में लगे सीसीटीवी फुटेज में 5 चोर कैद हुए हैं। वह रात 2.50 बजे कॉलोनी में आते नजर आए और महज 25 मिनट के अंदर ताले तोड़कर इतनी बड़ी चोरी कर ली, बदमाश 3.15 बजे चोरी किए माल की पोटली लिए हुए कैमरे में कैद हुए हैं। इस घटना के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि शहर में चोरों की गैंग सक्रिय हो गई है।यह सामान हुआ चोरी
शैलेंद्र का कहना है कि चोर घर में रखे सोने की 6 चूड़ियां , सोने की 2 चैन, एक ब्रेसलेट, लाॅन्ग सेट, हार, 15 नग जवाहरात, 5 सोने की अंगूठियां, 4 जोड़ी पेंडिल सेट, कान की झुमकी, एक डायमंड सेट, चांदी के बर्तन और करीब 3.50 लाख रुपए नकद चोरी कर ले गए हैं।सीसीटीवी की मदद से चिन्हित कर रहे हैं
चोरी की घटना के बाद मौके से साक्ष्य एकत्रित किए हैं। कॉलोनी के सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों को चिन्हित करने का प्रयास कर रहे हैं। इसके अलावा आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपियों का पता लगाने टीम लगाई है।जसवंत सिंह राजपूत, थाना प्रभारी, मोतीनगर