सागर

जांच रिपोर्ट आने के पहले ही हटाए गए बीएमओ, समिति गठन से लेकर खरीदी में अनियमितताओं के हैं आरोप

बीएमओ पर हैं आर्थिक अनियमतताओं के आरोप, डॉ. अभिषेक यादव को दिया गया बीएमओ का प्रभार

सागरJan 03, 2025 / 12:00 pm

sachendra tiwari

आगासौद प्राथमिक स्वास्थ्य। फाइल फोटो

बीना. विकासखंड चिकित्सा अधिकारी पर आगासौद प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में जन आरोग्य समिति गठन का नियमानुसार न करने सहित अन्य आर्थिक अनियमितताओं के आरोप लगे हैं। इसकी शिकायत कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों से की गई थी। इसके बाद कलेक्टर ने जांच करने के निर्देश दिए हैं। जांच टीम ने जांच शुरू की है और जांच रिपोर्ट जमा होने के पहले ही बीएमओ को यहां से हटा दिया गया है।
जानकारी के अनुसार बीएमओ डॉ. अरविंद गौर पर आरोप लगाए गए थे कि आगासौद प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर जन अरोग्य समिति नियम विरुद्ध गठित कर वहां जमा लाखों रुपए सिविल अस्पताल बीना में विभिन्न सामग्री खरीदने पर खर्च कर दी, जबकि इस राशि का उपयोग आगासौद स्वास्थ्य केन्द्र में जन आरोग्य समिति के माध्यम से रोगी कल्याण के लिए होना था। खरीदे गए सामान में एसी, सोफा सहित मर्चुरी के लिए 2 फ्रीजर बाजार से कई गुना अधिक दाम पर खरीदने के आरोप है। वहीं सिविल अस्पताल की रोगी कल्याण समिति की राशि भी खरीदी के नाम पर खर्च कर दी है। अनियमितताओं की शिकायत के बाद कलेक्टर के आदेश पर गठित हुई टीम ने जांच शुरू की है, जिसमें अनियमितताएं सामने आने पर बीएमओ डॉ. गौर को पद से हटा दिया गया है। जबकि अभी जांच रिपोर्ट सीएमएचओ तक नहीं पहुंची है। बीएमओ का प्रभार जिला अस्पताल में पदस्थ डॉ. अभिषेक यादव को दिया है।
सहायक ग्रेड तीन कर्मचारी पर भी आरोप
सिविल अस्पताल में पदस्थ सहायक ग्रेड तीन कर्मचारी उपेन्द्र भदौरिया पर भी आरोप हैं, जिसपर कार्रवाई होना तय है। अनियमितताओं के चलते कर्मचारी को भी अस्पताल से हटाया जाएगा।
पत्रिका ने लगातार उठाया मामला
बीएमओ ने जो अनियमितताएं बरती हैं, उनके समाचार लगातार पत्रिका में प्रकाशित किए गए थे। इसके बाद जांच शुरू हुई और गड़बड़ी मिलने पर बीएमओ को हटा दिया गया है। जांच टीम में सहायक ग्रेड तीन कर्मचारी उपेन्द्र भदौरिया को शामिल किया गया था। इस संबंध में भी पत्रिका ने समाचार प्रकाशित किया था और इसके बाद कर्मचारी को टीम से हटाया गया।
नहीं आई जांच रिपोर्ट

नहीं आई जांच रिपोर्ट
अभी जांच टीम ने रिपोर्ट नहीं दी है, लेकिन आगासौद में समिति का गठन बिना अनुमोदन के करने की बात सामने आई है। इसके बाद बीएमओ को वहां से हटाया गया है और उन्हें जिला कार्यालय में अटैच किया जाएगा। साथ ही उपेन्द्र भदौरिया को भी जिला कार्यालय वापस बुलाया जाएगा। जांच रिपोर्ट आने के बाद क्या अनियमितताएं हुईं हैं यह बात सामने आएगी।
डॉ. ममता तिमोरी, सीएमएचओ, बीना

Hindi News / Sagar / जांच रिपोर्ट आने के पहले ही हटाए गए बीएमओ, समिति गठन से लेकर खरीदी में अनियमितताओं के हैं आरोप

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.