सागर. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के कार्य समिति सदस्य कमलेश्वर पटेल ने शनिवार को जिला कांग्रेस कमेटी शहर और ग्रामीण की संयुक्त बैठक ली। उन्होंने कहा कि भाजपा हमारे आजादी के महापुरुषों का लगातार अपमान कर रही है, जिन लोगों ने देश की आजादी के लिए अपनी शहादत दी, जिन्होंने इस देश को चलाने के लिए संविधान बनाया, उनका अपमान हम नहीं सहेंगे। उन्होंने कहा कि 27 जनवरी को जय बापू जय भीम जय संविधान के माध्यम से महू इंदौर की धरती से डॉ. अंबेडकर का अपमान करने वालों को जवाब दिया जाएगा। जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने कहा कि देश की आजादी में कांग्रेसजनों ने कुर्बानियां दीं, जिसकी बदौलत हम आज स्वतंत्र हैं। ग्रामीण अध्यक्ष डॉ. आनंद अहिरवार ने कहा कि संविधान पर चोट करने वालों को देश की जनता की माफ नहीं करेगी। पूर्व विधायक घनश्याम सिंह ने कहा कि सागर जिले से महू बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचेंगे। इस मौके पर शहर जिला प्रभारी मनोज कपूर, पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी, पूर्व विधायक सुनील जैन, तरवर सिंह लोधी, डॉ. संदीप सबलोक, आशीष ज्योतिषी, रमाकांत यादव, हरविंदर सिंह चावला समेत अन्य शामिल रहे।