सागर

भाजपा सरकारें गरीबी नहीं गरीबों को हटाने का काम कर रहीं हैं: पचौरी

– भगवानगंज स्थित अंबेडकर प्रतिमा के पास कांग्रेस ने दिया धरना सागर. मप्र कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर हाल ही में सम्पन्न हुए बुधनी व विजयपुर उपचुनावों में लोगों को वोट डालने से रोककर लोकतंत्र की किए जाने व असामाजिक तत्वों द्वारा संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा तोड़े जाने के विरोध को लेकर […]

सागरNov 28, 2024 / 06:53 pm

अभिलाष तिवारी

– भगवानगंज स्थित अंबेडकर प्रतिमा के पास कांग्रेस ने दिया धरना
सागर. मप्र कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर हाल ही में सम्पन्न हुए बुधनी व विजयपुर उपचुनावों में लोगों को वोट डालने से रोककर लोकतंत्र की किए जाने व असामाजिक तत्वों द्वारा संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा तोड़े जाने के विरोध को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा भगवानगंज क्षेत्र में धरना-प्रदर्शन किया गया। अंबेडकर प्रतिमा के पास आयोजित हुए धरना में जिला कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने कहा कि भाजपा का चरित्र ही दलित विरोधी रहा है, जो समय-समय पर उजागर होता रहता है। पचौरी ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को याद करते हुए कहा कि इंदिरा गांधी ने गरीबी हटाओ का नारा दिया था, लेकिन भाजपा की सरकारें गरीबों को हटाने का काम कर रहीं हैं। ग्रामीण अध्यक्ष डॉ. आनंद अहिरवार ने कहा कि भाजपा के लोग अंबेडकर व उनके द्वारा बनाए गए संविधान को स्वीकार नहीं करते हैं। डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा को तोडऩे वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। इस मौके पर सुरेंद्र चौधरी, सुनील जैन, आशीष ज्योतिषी, अवधेश तोमर, सिन्टू कटारे, वीर सिंह यादव, त्रिलोकीनाथ कटारे, रमाकांत यादव, प्रदीप पांडे समेत अन्य शामिल रहे।

Hindi News / Sagar / भाजपा सरकारें गरीबी नहीं गरीबों को हटाने का काम कर रहीं हैं: पचौरी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.