सागर

खुरई रेलवे गेट के पास खुलेआम खिलाया जा रहा सट्टा

आसपास दिनभर लगा रहता सट्टा खेलने वालों का जमावड़ा

सागरNov 28, 2024 / 11:54 am

sachendra tiwari

सट्टा पर्ची काटता हुआ

बीना. शहर में कई जगहों पर सट्टा खिलाने वाले सटोरिया सक्रिय हैं, जो दिन भर लोगों के सट्टा नंबर लगाने का काम कर रहे हैं। ऐसा नजारा शहर में कई जगहों पर देखने के लिए मिल रहा है, लेकिन पुलिस उनपर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है, जिससे यह सक्रिय हैं। यह सब खुले आम हो रहा है, जिससे आसपास का माहौल भी खराब हो रहा है।
दरअसल शहर में कई जगहों पर खुलेआम सट्टा खिलाने व अवैध शराब बेचने की शिकायतें मिल रही हैं। इसकी पुष्टि के लिए पत्रिका टीम ने स्टिंग किया तो खुरई रोड पर खुलेआम एक सटोरिया लोगों से सट्टा का नंबर लगाते हुए मिला। पत्रिका टीम ने इस पूरे मामले के लिए करीब पंद्रह मिनट तक स्कैन किया, तो यहां पर करीब बीस से ज्यादा लोग सट्टा का नंबर लगाते हुए दिखे। सट्टा खिलाने वाला व्यक्ति मुंह बांधकर रखता है, ताकि आमतौर पर लोग उसे पहचान न सके। यहां पर यह व्यक्ति लंबे समय से सट्टा खिलाने का काम कर रहा है। इस जगह के लिए सटोरिया ने इसलिए चुना है, ताकि यहां पर कोई भी कार्रवाई हो तो वह दीवार फांदकर दूसरी तरफ जा सके। यहां पर कई लोग जान जोखिम में डालकर पटरी पार करके सट्टा का नंबर लगाने का लिए आते हैं, जिससे किसी दिन बड़ा हादसा होने से भी इंकार नहीं किया जा सकता है। जबकि रेलवे ने एक तरफ से दूसरी तरफ जाने से रोकने के लिए दीवार भी खड़ी कर दी थी, जिसे फांदकर लोग निकलते हैं।
कमाई के पूरे रुपए लगा देते हैं सट्टा में
शहर के कई लोगों को सट्टा खेलने की लत लग गई है, जिससे वह दिनभर की कमाई सट्टा में लगा देते हैं। जिसके कारण उनके घर में भी रुपए न देने पर विवाद की स्थिति बनती है। ऐसे ही कई मामले आए दिन थाने पहुंचते हैं, लेकिन जिम्मेंदार इन पर कार्रवाई नहीं करते हैं।

Hindi News / Sagar / खुरई रेलवे गेट के पास खुलेआम खिलाया जा रहा सट्टा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.