सागर

सरकारी पट्टे पर बना मकान तोडऩे से नाराज ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

सरकारी पट्टे की जमीन पर बने मकान को तोडऩे और उसके बाद मोतीनगर थाना पुलिस की अनसुनी से नाराज ग्रामीणों ने गुरुवार शाम कृषि उपज मंडी के पास सागर-बीना मार्ग पर चक्काजाम कर दिया।

सागरDec 20, 2024 / 12:04 pm

Madan Tiwari

पुलिस पर आरोपियों का सहयोग करने के आरोप

सागर. सरकारी पट्टे की जमीन पर बने मकान को तोडऩे और उसके बाद मोतीनगर थाना पुलिस की अनसुनी से नाराज ग्रामीणों ने गुरुवार शाम कृषि उपज मंडी के पास सागर-बीना मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। गांव के लोग इक_ा हुए और सड़क पर बैठ गए। चक्काजाम की सूचना मिलते ही थाना स्टाफ और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाइश दी, लेकिन वह कार्रवाई करने की बात पर अड़ गए। पुलिस अधिकारियों के आश्वासन के बाद लोग सड़क से हटे। करीब एक घंटे तक चले इस चक्काजाम के कारण सड़क पर दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं।
खुरई रोड स्थित गढ़ौली खुर्द गांव निवासी अनिल अहिरवार ने बताया कि उनके पिता भगोली पिछले 20 सालों से सरकारी जमीन पर मकान बनाकर रह रहे हैं। शासन ने हमें पट्टा भी जारी कर दिया है। घर के बाहर छोटी सी चाय की दुकान चलाकर परिवार का भरण-पोषण करते हैं, लेकिन अचानक से कुछ लोग पुलिस के साथ पहुंचे और तोडफ़ोड़ करने लगे। वह कह रहे थे कि हम लोग उनकी जमीन पर घर-दुकान बनाए हैं। परिवार ने जब तोडफ़ोड़ का विरोध किया और शिकायत लेकर थाने पहुंचे तो पुलिस ने हमारी एक न सुनी। इसके बाद मजबूरन हमें सड़क पर बैठकर चक्काजाम करना पड़ा। अनिल का कहना था कि यहां पूरी बस्ती सरकारी जमीन पर बनी है, लेकिन शासन से सभी के लिए पट्टे मिले हैं, फिर अकेले हमारे घर को क्यों तोड़ा जा रहा है ? लोगों ने एक होटल संचालक पर आरोप लगाए हैं।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sagar / सरकारी पट्टे पर बना मकान तोडऩे से नाराज ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.