सागर. लाखा बंजारा झील के पुनर्निर्माण के लोकार्पण व लाखा बंजार की प्रतिमा के अनावरण के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी भी सागर आएंगे। दोनों सीएम के आयोजन की तैयारियों को लेकर विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने गुरुवार को भाजपा पदाधिकारियों, पार्षदों व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। विधायक जैन ने बताया कि यह हम सभी के लिए गौरव की बात है कि 23 दिसंबर को 2-2 मुख्यमंत्री हमारे बीच होंगे। हम उनका बुंदेली परंपरा से स्वागत करेंगे। लोकार्पण के बाद सीएम चकराघाट पर गंगा आरती में शामिल होंगे और तालाब में दीपदान करेंगे। विधायक ने सभी पार्षदों को कहा कि वह अपने-अपने वार्ड में पीले चावल देकर लोगों को आमंत्रित करें। वहीं पार्टी पदाधिकारी पार्टी स्तर पर भी बैठक कर बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं को संपर्क कर आमंत्रित करें। बैठक में नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शैलेश केसरवानी, जिला महामंत्री श्याम तिवारी, जगन्नाथ गुरैया, प्रदीप पाठक, विक्रम सोनी, मनीष चौबे, रीतेश मिश्रा, श्रीकांत जैन, अमित बैसाखिया, मेघा दुबे, नीरज यादव, संध्या भार्गव, रीतेश तिवारी, हेमंत यादव, धर्मेंद्र खटीक, अनूप उर्मिल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।