सागर

ओवरब्रिज बनने के बाद अस्पताल के एक गेट से नहीं निकल पाती एंबुलेंस, हो रही परेशानी

नया भवन बनाने नहीं मिल पा रही जमीन, नहीं बन पा रहा सर्वसुविधायुक्त भवन

सागरNov 18, 2024 / 11:48 am

sachendra tiwari

गेट के सामने दीवार आने से नहीं मुड़ पाती एंबुलेंस

बीना. खुरई रोड पर ओवरब्रिज बनने के बाद से अस्पताल के एक गेट से एंबुलेंस नहीं निकल पाती है और इसके लिए सिर्फ एक ही गेट का उपयोग होता है। इसलिए अब नई जगह पर भवन बनाने की जरूरत है।
सौ बिस्तर का अस्पताल भवन करीब 30 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जाना है, लेकिन अभी तक जगह चिंहित नहीं हो पाई है। आगासौद रोड स्थित शासकीय जगह पर अस्पताल प्रस्तावित की गई है, लेकिन यहां नगर पालिका अन्य निर्माण कार्य के लिए जमीन मांग रही है। सिविल अस्पताल खुरई रोड पर स्थित है और यहां ओवरब्रिज बनने के बाद से वाहनों को निकालने में परेशानी होने लगी है। अस्पताल में आने-जाने के लिए दो गेट लगे हैं, लेकिन सिर्फ एक गेट से ही एंबुलेंस निकल पाती हैं, क्योंकि दूसरे गेट पर जगह कम होने से बड़ा वाहन मोडऩे में परेशानी होने लगी है। साथ ही मंडी में आवक के समय कई बार जाम में एंबुलेंस फंस जाने से समय पर मरीज अस्पताल नहीं पहुंच पाते हैं, इसलिए ऐसी जगह नया भवन बनाने की जरूरत है, जहां पहुंच मार्ग अच्छा हो।
बाईपास रोड पर है पांच एकड़ जमीन
पूर्व में बाईपास रोड पर नगर पालिका की पांच एकड़ जगह को अस्पताल भवन के लिए चिंहित किया गया था, लेकिन यहां भी पहुंच मार्ग की समस्या है। इस जगह तक पहुंचने के लिए कॉलोनी के बीच से मोड़ वाला रास्ता है। आगासौद रोड और बाईपास रोड के अलावा शहर में शासकीय जमीन नहीं है।

Hindi News / Sagar / ओवरब्रिज बनने के बाद अस्पताल के एक गेट से नहीं निकल पाती एंबुलेंस, हो रही परेशानी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.