scriptमहिला के प्राइवेट पार्ट पर इलाज के दौरान लगा दिया कट, पति को पता चला तो मचा बबाल, अब हो रहा है यह | After the delivery the womans private part was cut | Patrika News
सागर

महिला के प्राइवेट पार्ट पर इलाज के दौरान लगा दिया कट, पति को पता चला तो मचा बबाल, अब हो रहा है यह

रास्ते में प्रसव होने के बाद 2 दिसंबर को कराया था भर्ती।

सागरDec 22, 2017 / 10:45 am

Rajesh Kumar Pandey

Cut on womans Privet Part: After the delivery the womans private part was cut hindi news

Cut on womans Privet Part: After the delivery the womans private part was cut hindi news

सागर. जिला अस्पताल में प्रसूता के प्राइवेट पार्ट पर नर्सिंग स्टाफ द्वारा कट लगाने की शिकायत उसके पति ने एसपी ऑफिस व सीएम हेल्पलाइन में की है। आरोपों की गंभीरता को देख एसपी के आदेश पर महिला थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपों के संबंध में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ के संबंध में जानकारी जुटा रही है।
यह है पूरा मामला
सीएम हेल्पलाइन पर की गई शिकायत के अनुसार २ दिसंबर को प्रसव पीड़ा बढऩे पर मकरोनिया क्षेत्र निवासी संजय अपनी पत्नी को लेकर जिला अस्पताल की महिला यूनिट डफरिन जा रहे थे। जब उनकी कार पहलवान बाबा मंदिर के पास पहुंची तभी पत्नी दर्द से छटपटाने लगी और उसने वहीं पर शिशु को जन्म दिया।
कार में प्रसव के बाद वे पत्नी को लेकर डफरिन पहुंचे, जहां जच्चा-बच्चा दोनों को भर्ती कर लिया गया। डफरिन में उस समय ड्यूटी पर तैनात नर्सिंग स्टाफ के किसी सदस्य ने उपाध्याय से सुरक्षित प्रसव पर एक हजार रुपए मांगे। जब उन्होंने इससे इनकार कर दिया तो नर्स द्वारा उसके गुप्तांग पर कट लगा दिया। इसके बाद महिला ने पति को बताया तो उन्होंने गोपालगंज थाना, एसपी ऑफिस के साथ ही सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत के बाद एसपी ने दिए आदेश
गुरुवार को संजय ने दोबारा एसपी ऑफिस पहुंचकर अपनी शिकायत के संबंध में अवगत कराया। जिसके बाद एसपी सत्येन्द्र कुमार शुक्ल ने महिला थाना पुलिस को जांच के आदेश दिए हैं। उपाध्याय के अनुसार पत्नी का मेडिकल व बयान दर्ज करने के बाद पुलिस के सामने सारी हकीकत आ जाएगी। वहीं महिला थाना पुलिस ने आरोपों की गंभीरता को देखते हुए अधिकारियों के मार्गदर्शन में मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस इस संबंध में डॉक्टरों से भी जानकारी जुटा रही है।
हैं कट जैसे निशान
उधर प्रभारी सिविल सर्जन डॉ.अमिताभ जैन के अनुसार प्रसव के दौरान कई बार जननांग पर कट जैसे निशान बन जाते हैं, जिन्हें स्टिच किया जाता है, इसे पेरिनियल टियर कहते हैं। संभवत: महिला का पति इसे ही नर्सिंग स्टाफ द्वारा कट लगाना मान रहा है। कट लगाने जैसी हरकत कोई भी नहीं कर सकता।

Hindi News / Sagar / महिला के प्राइवेट पार्ट पर इलाज के दौरान लगा दिया कट, पति को पता चला तो मचा बबाल, अब हो रहा है यह

ट्रेंडिंग वीडियो