सागर. ऑनलाइन सट्टा गेम खिलाते पकड़े गए सभी 10 आरोपी पुलिस रिमांड समाप्त होने के बाद जेल में बंद हैं। इनमें से 4 सटोरियों ने जमानत को लेकर जो याचिका लगाई थी, सोमवार को न्यायालय में उसकी सुनवाई हुई। मोतीनगर थाना पुलिस ने आरोपियों की जमानत को लेकर आपत्ति दर्ज कराई, जिसमें कहा गया कि मामला जांच में है और पुलिस चिन्हित हुए आरोपियों की तलाश कर रही है। न्यायालय यदि आरोपियों को जमानत देता है तो इससे जांच प्रभावित हो सकती है और यह आशंका भी है कि आरोपी जमानत पर रिहा होने के बाद साक्ष्य मिटाने के भी प्रयास कर सकते हैं। पुलिस की इस आपत्ति के बाद न्यायालय ने चारों की जमानत याचिका खारिज कर दी है।
मोतीनगर थाना प्रभारी जसवंत सिंह राजपूत ने बताया कि सोमवार को जिन 4 आरोपियों की जमानत याचिका खारिज की गई है, उसमें छत्तीसगढ़ के भिलाई निवासी 27 वर्षीय मोहम्मद इम्तियाज पुत्र मुमताज रियान, 22 वर्षीय कबीर पुत्र दीपक कोरी, 21 वर्षीय गोलू उर्फ निखिल पुत्र मंगलदास कोरी दोनों निवासी छत्तीसगढ़ दुर्ग और सागर निवासी 37 वर्षीय विशाल साहू शामिल हैं।