सागर. ब्रेक के बाद एक बार फिर से बुंदेलखंड बारिश से तर होगा। मौसम विभाग ने पूरे संभाग के लिए ओरेंज अलर्ट जारी किया है। यहां पर बनने वाले कम दबाव के क्षेत्र के बाद तेज गरज और चमक के साथ भारी बारिश की संभावना जताई गई है। ऐसे में मौसम विभाग ने किसानों से अपने खेतों से पानी निकासी की व्यवस्था करने की सलाह दी है। इस बार बारिश का मौसम बुंदेलखंड पर खासा मेहरबान होता दिखाई दे रहा है। मौसम विभाग ने मंगलवार से फिर से जिले में मानसून के सक्रिय होने और भारी बारिश की संभावना जताई है। बताया जा रहा है कि आगामी 48 घंटे के बाद मध्यम से तेज बारिश होगी। मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए पूरे संभाग के जिले में ओरेंज अलर्ट जारी कर लोगों से सतर्क रहने को कहा है। संभाग के सभी जिले में सोमवार से बुधवार तक मध्यम से तेज बारिश की संभावना जताई है। इस दौरान आकाशीय बिजली चमकने एवं गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है।
आज से बदलेगा मौसम
मौसम विभाग के विशेषज्ञों की माने तो एक बार फिर से पूरे संभाग में कम दबाव का क्षेत्र निर्मित हो रहा है। ऐसे में सोमवार को कहीं-कहीं गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है। वहीं उन्होंने मंगलवार को पूरे संभाग में तेज गरज के साथ भारी बारिश की संभावना जताई है। उनका कहना था कि आगामी दो से तीन दिन तक ऐसा ही मौसम रहेगा।खेतों का रखे ध्यान
वहीं बारिश की संभावना को देखते हुए कृषि वैज्ञानिकों ने अपने खेतों पर ध्यान देने की बात कही है। संभाग के कृषि वैज्ञानिकों ने सलाह दी कि किसान ध्यान रखें कि खेतों में जलभराव की स्थिति निर्मित न हो। जहां ऐसी संभावना है, वहां पर पहले से नाली आदि का निर्माण कर लें। उनका कहना था कि इस बारिश से खरीफ की फसलों के साथ ही सब्जी की फसलों को नुकसान होगा। साथ ही तेज गरज एवं बिजली की संभावना को देखते हुए अपने मवेशियों को सुरक्षित स्थानों पर बांधने एवं मौसम खराब होने पर पेड़ आदि के नीचे आश्रय न लेने की सलाह दी है।मौसम विभाग द्वारा जारी किया गया अलर्ट
जिला 16 सितंबर 17 सितंबर 18 सितंबर सागर यलो अलर्ट ओरेंज अलर्ट यलो अलर्ट पन्ना यलो अलर्ट ओरेंज अलर्ट यलो अलर्ट दमोह यलो अलर्ट ओरेंज अलर्ट यलो अलर्ट छतरपुर यलो अलर्ट ओरेंज अलर्ट यलो अलर्ट टीकमगढ़ यलो अलर्ट ओरेंज अलर्ट यलो अलर्ट निवाड़ी यलो अलर्ट ओरेंज अलर्ट यलो अलर्ट
आपकी जानकारी के लिए
रेड अलर्ट- भारी बारिश की चेतावनी यलो अलर्ट- गरज-चमक के साथ हल्की बारिश, निगरानी रखें ओरेंज अलर्ट- तेज गरज-चमक के साथ भारी बारिश, सतर्क रहें ग्रीन अलर्ट- कोई परेशानी नहीं