निगमायुक्त राजकुमार खत्री ने कहा है कि सभी फुटपाथ व्यापारी शहर की यातायात व्यवस्था के सुचारू संचालन में सहयोग करें, अपनी दुकानों को सफेद लाइन के बाहर न लगाएं अन्यथा उनके सामान को जब्त किया जाएगा। बार-बार निर्देशों के बाद भी अतिक्रमण न हटाने वाले दुकानदारों की सामग्री जब्ती की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। कार्रवाई के दौरान अतिक्रमण सह प्रभारी कृष्ण कुमार चौरसिया, राजू रैकवार सहित कर्मचारी उपस्थित थे।