नहीं रुके मंत्री
यह हादसा होने के बाद भी मंत्री नहीं रुके और सीधे निकल गए। उन्होंने यह भी जानने का प्रयास नहीं किया कि कोई कार सवार घायल तो नहीं हुआ है। पुलिस को भी दुर्घटना की भनक नहीं लगी।
पूर्व में हो चुके हैं हादसे, फिर भी गति नहीं रहती कम
पूर्व में भी स्टेशन रोड पर मंत्री के काफिल में दो बार हादसे हो चुके हैं। एक हादसा बिलगैंया मंदिर के सामने हुआ था, जिसमें काफिले में शामिल वाहन से बाइक सवार टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। पिछले वर्ष भी काफिले के वाहन से गांधी चौराहे के पास बाइक चालक घायल हुए थे। लगातार इस तरह के हादसे होने के बाद भी शहर से निकलते समय काफिले के वाहनों की गति धीमी नहीं की जाती है। जबकि शहर का मुख्य मार्ग होने से यहां भीड़-भाड़ ज्यादा रहती है।
पूर्व में भी स्टेशन रोड पर मंत्री के काफिल में दो बार हादसे हो चुके हैं। एक हादसा बिलगैंया मंदिर के सामने हुआ था, जिसमें काफिले में शामिल वाहन से बाइक सवार टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। पिछले वर्ष भी काफिले के वाहन से गांधी चौराहे के पास बाइक चालक घायल हुए थे। लगातार इस तरह के हादसे होने के बाद भी शहर से निकलते समय काफिले के वाहनों की गति धीमी नहीं की जाती है। जबकि शहर का मुख्य मार्ग होने से यहां भीड़-भाड़ ज्यादा रहती है।
बाद में मिली जानकारी
काफिले में कोई वाहन टकराए थे इसकी जानकारी बाद में मिली और फिर जानकारी ली गई तो पता चला कि पीछे के वाहन टकराने से एक कार क्षतिग्रस्त हुई है। काफिले में 12 गाडिय़ां शामिल थीं। साथ ही वाहनों की गति 30 से 40 थी। पायलेटिंग वाहन के सामने कोई वाहन आने से पीछे की गाड़ी टकराई हैं, क्योंकि उनमे अंतर कम था।
अनूप यादव, थाना प्रभारी, बीना
काफिले में कोई वाहन टकराए थे इसकी जानकारी बाद में मिली और फिर जानकारी ली गई तो पता चला कि पीछे के वाहन टकराने से एक कार क्षतिग्रस्त हुई है। काफिले में 12 गाडिय़ां शामिल थीं। साथ ही वाहनों की गति 30 से 40 थी। पायलेटिंग वाहन के सामने कोई वाहन आने से पीछे की गाड़ी टकराई हैं, क्योंकि उनमे अंतर कम था।
अनूप यादव, थाना प्रभारी, बीना