सागर

महिला की मौत के बाद उपद्रव, गुस्साई भीड़ ने चक्काजाम कर वाहन में लगाई आग

बिजली कंपनी के ठेकेदार का बताया जा रहा मालवाहक- बस से टकराकर पैदल जा रही महिलाओं पर गिर गए थे मालवाहक पर लदे बिजली के खंभे

सागरDec 23, 2024 / 04:29 pm

Rizwan ansari

sagar

तिली चौराहे के पास रविवार रात मैन रोड पर चढ़ रहे मालवाहक पर रखे बिजली के खंभे यात्री बस से टकरा गए। टक्कर से खंभे फिसलकर नीचे गिरे और वहां से गुजर रहीं महिलाएं उसकी चपेट में आ गईं। हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, तो दूसरी गंभीर रूप से घायल हुई। महिला की मौत की भनक लगते ही मौके पर भीड़ जमा हो गई और लोगों ने चक्काजाम करते हुए तोडफ़ोड़ शुरू कर दी। इस दौरान गुस्साई भीड़ इतनी उग्र हो गई कि उसमें से कुछ लोगों ने टक्कर मारने वाले वाहन में तोड़तोड़ कर आग लगा दी। चक्काजाम और उपद्रव की सूचना लगते ही गोपालगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाइश दी, लेकिन भीड़ किसी की सुनने तैयार नहीं थी। इसके बाद नियंत्रण के लिए सिविल लाइन व मकरोनिया थाने से पुलिस बल बुलाना पड़ा। इस दौरान पुलिस को भीड़ पर नियंत्रण करने हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा।
जानकारी के अनुसार तिली क्षेत्र निवासी 45 वर्षीय कृष्णा बाई आदिवासी और हरिबाई बीएमसी में भर्ती रिश्तेदार को खाना देने गई थी। खाना देकर दोनों अस्पताल से वापस पैदल घर जा रहीं थीं, इसी दौरान घरौंदा आश्रम के पास एक मालवाहन लोहे के खंभे लादकर मैन रोड पर तेजी से आया और उस पर रखे खंभे वहां से गुजर रही बस से टकरा गए। मालवाहक पर लदे खंभे टक्कर के बाद नीचे गिरे और उसमें दबने से कृष्णा बाई की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि हरिबाई गंभीर रूप से घायल हुई है। हादसे के बाद चालक वाहन को मौके पर छोड़कर भाग गया। मालवाहक बिजली कंपनी के ठेकेदार का बताया जा रहा है।
क्षमता से ज्यादा था लोड
गोपालगंज थाना प्रभारी मनीष सिंघल ने बताया कि पिकअप पर बिजली की हाइटेंशन में उपयोग होने वाले करीब 25-30 फीट लंबाई के 5 खंभे लदे थे। खंभों की लंबाई वाहन से ढाई से तीन गुना ज्यादा थी तो उनका वजन भी 20 क्विंटल से ज्यादा था। खंभे लादकर निकल रहा वाहन स्पीड से मैन रोड पर चढ़ा और इसी दौरान हादसा हो गया। पुलिस ने वाहन जब्त कर थाने में खड़ा करवा दिया है, वहीं मामले में मर्ग कायम करते हुए जांच में लिया है।
मकरोनिया में महिला की मौत पर चक्काजाम
शहर के साथ मकरोनिया में भी सड़क हादसे में महिला की मौत के बाद लोगों ने चक्काजाम कर दिया। जानकारी के अनुसार शनिवार शाम सांसद निवास के सामने मकरोनिया निवासी 60 वर्षीय श्याम बाई अहिरवार को एक वाहन ने टक्कर मार दी। महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां हालत गंभीर होने पर उन्हें भोपाल रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही महिला की सांसें थम गई। रविवार को परिजन शव लेकर घर पहुंचे और उसके बाद मकरोनिया चौराहे पर पहुंचकर चक्काजाम कर दिया। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी रवींद्र सिंह चौहान ने कार्रवाई का आश्वासन देते हुए चक्काजाम समाप्त कराया।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sagar / महिला की मौत के बाद उपद्रव, गुस्साई भीड़ ने चक्काजाम कर वाहन में लगाई आग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.