सागर

अनियंत्रित होकर पलटी यात्री बस, चालक की मौत

हादसा रायसेन जिले के सियरमऊ के पास हुआ, जिसमें बस के नीचे दबने से चालक जितेंद्र विश्वकर्मा की मौके पर ही मौत हो गई

सागरJan 04, 2025 / 04:31 pm

Rizwan ansari

देवरी से बेगमगंज जा रही एक यात्री बस गुरुवार रात अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसा रायसेन जिले के सियरमऊ के पास हुआ, जिसमें बस के नीचे दबने से चालक जितेंद्र विश्वकर्मा की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं बस में सवार करीब 21 यात्री घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन व पुलिस मौके पर पहुंचा और घायलों को एम्बुलेंस की मदद से इलाज के लिए सिलवानी के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। जानकारी के अनुसार बरकोटी ट्रेवल्स कंपनी की बस गुरुवार शाम देवरी-महाराजपुर से बेगमगंज के लिए निकली थी। यात्रियों के अनुसार बस सियरमऊ के पास पहुंची थी कि तेज गति के चलते चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस सड़क किनारे जाकर पलट गई। हादसे के समय बस में करीब 40 यात्री सवार थे।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sagar / अनियंत्रित होकर पलटी यात्री बस, चालक की मौत

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.