सागर

अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, एक की मौत, मां-बेटा घायल

सिविल लाइन थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं मां-बेटा गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

सागरDec 02, 2024 / 04:50 pm

Rizwan ansari

सिविल लाइन थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं मां-बेटा गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घटना रविवार दोपहर 2 बजे के आसपास सागर-रहली मार्ग स्थित बाबूपुरा गांव के पास की है। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस की मदद से इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, वहीं पंचनामा कार्रवाई करते हुए दुर्घटना में मृत व्यक्ति के शव को जिला अस्पताल की मुर्चरी में रखवाया। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम करते हुए जांच में लिया है, वहीं टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार रविवार दोपहर बाबूपुरा निवासी लखन पुत्र बाबूलाल बाल्मीकि, संगीता पत्नी बाबूलाल बाल्मीकि व जबलपुर घमापुर थाना के लाल मिट्टी क्षेत्र निवासी मुन्ना पुत्र रमन बाल्मीकि मोटर साइकिल से जा रहे थे, तभी पीछे से आए तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में जबलपुर निवासी मुन्ना बाल्मीकि की गंभीर चोट लगने से मौके पर मौत हो गई तो वहीं लखन व महिला संगीता गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sagar / अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, एक की मौत, मां-बेटा घायल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.