जानकारी के अनुसार मोतीनगर थाना क्षेत्र के पंतनगर वार्ड में रविवार सुबह युवक का शव मिला। उसके सिर कुचला हुआ था, जिसको लेकर आशंका जताई जा रही है कि किसी ने शनिवार की रात पत्थर से सिर कुचलकर हत्या की है। मृतक की पहचान कोतवाली थाना निवासी लगभग 25 वर्षीय दीपेश अहिरवार के रूप में हुई है। फिलहाल हत्या के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। इस बीच यह भी बात सामने आई है कि मृतक का भी पुराना आपराधिक रेकार्ड है। पुलिस इन सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।