सागर

युवक की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या, सड़क किनारे लहुलुहान पड़ा मिला शव

मोतीनगर थाना क्षेत्र में एक 25 वर्षीय युवक की सिर कुचलकर हत्या कर दी गई। रविवार सुबह काकागंज क्षेत्र में युवक का सड़क किनारे लहुलुहान अवस्था में पड़ा मिला।

सागरDec 15, 2024 / 12:28 pm

Madan Tiwari

मृतक पर का भी आपराधिक रेकार्ड

सागर. मोतीनगर थाना क्षेत्र में एक 25 वर्षीय युवक की सिर कुचलकर हत्या कर दी गई। रविवार सुबह काकागंज क्षेत्र में युवक का सड़क किनारे लहुलुहान अवस्था में पड़ा मिला। सड़क पर युवक का शव देखकर हड़कंप मच गया। लोगों ने सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई करते हुए शव को जिला अस्पताल की मर्चुरी भिजवाया, जहां पर उसका पोस्टमार्टम किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार मोतीनगर थाना क्षेत्र के पंतनगर वार्ड में रविवार सुबह युवक का शव मिला। उसके सिर कुचला हुआ था, जिसको लेकर आशंका जताई जा रही है कि किसी ने शनिवार की रात पत्थर से सिर कुचलकर हत्या की है। मृतक की पहचान कोतवाली थाना निवासी लगभग 25 वर्षीय दीपेश अहिरवार के रूप में हुई है। फिलहाल हत्या के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। इस बीच यह भी बात सामने आई है कि मृतक का भी पुराना आपराधिक रेकार्ड है। पुलिस इन सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sagar / युवक की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या, सड़क किनारे लहुलुहान पड़ा मिला शव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.