दो घायल
सागर•Dec 15, 2022 / 08:20 pm•
sachendra tiwari
A young man died after being hit by a dumper on Khimlasa Road
बीना. खिमलासा रोड पर बीना की ओर आ रहे तीन बाइक सवार डंपर की चपेट में आ गए, जिसमें से एक युवक की मौत हो गई व दो को मामूली चोटें आई हैं, जिनका सिविल अस्पताल में इलाज कराया। जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम करीब साढ़े पांच बजे रोहित विश्वकर्मा, रोहित झा निवासी बिलगैंया वार्ड व गजेन्द्र पिता राजेन्द्र सिंह ठाकुर (38) निवासी गांधी वार्ड बसाहरी से नशे की हालत में बाइक से आ रहे थे, तभी बेलई तिराहा से आगे आते ही एक वाहन से बचने के चक्कर में उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और गजेन्द्र नीचे गिर गया, जिससे वह डंपर की चपेट में आ गया। युवक के सिर में गंभीर चोट आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस के लिए दी और थानाप्रभारी कमल निगवाल स्टॉफ के साथ मौके पर पहुंचे, घायल को सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डॉ. वीरेन्द्र ठाकुर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। घटना के समय गजेन्द्र की पहचान नहीं हो पा रही थी, क्योंकि उसके साथी युवक का सिर्फ घर का पता जानते थे और पुलिस के साथ उसके घर पहुंचे, तब कहीं जाकर शिनाख्त हो सकी। मृतक का आज पीएम किया जाएगा।
Hindi News / Sagar / खिमलासा रोड पर डंपर की चपेट में आने से एक युवक की मौत