14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रैक्टर से कुचलकर युवक की मौत, ठेकेदार पर लापरवाही के आरोप, परिजनों ने हाइवे पर किया चक्काजाम

मृतक खेमराज ईंट-भट्टा ठेकेदार मुन्ना प्रजापति के लिए मिट्टी लेने नरयावली थाना क्षेत्र के खानपुर गांव स्थित खदान पर गया था।

2 min read
Google source verification

सागर

image

Rizwan ansari

Apr 22, 2025

sagar

sagar

नरयावली थाना क्षेत्र स्थित मिट्टी की खदान में सोमवार सुबह एक युवक की मौत हो गई। वह ईंट-भट्टा ठेकेदार के लिए मिट्टी लेने गया था, लौटते समय वह अचानक ट्रैक्टर से नीचे गिरा और पहिया उसके ऊपर से निकल गया। युवक की मौत के बाद परिजनों ने ठेकेदार पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए सागर-बीना नेशनल हाइवे पर कृषि उपज मंडी के पास चक्काजाम कर दिया। उनकी मांग थी कि ठेकेदार को पुलिस मौके पर बुलाए और उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करे। चक्काजाम की सूचना मिलते ही मोतीनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को कार्रवाई का आश्वासन देकर सड़क से हटाया। हाइवे पर करीब डेढ़ घंटे तब चले चक्काजाम के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं।
नरयावली थाना पुलिस के अनुसार दुर्घटना में सागर के भगतसिंह वार्ड लेहदरा नाका निवासी 35 वर्षीय खेमराज पुत्र हरिराम पटेल की मौत हुई है। मृतक खेमराज ईंट-भट्टा ठेकेदार मुन्ना प्रजापति के लिए मिट्टी लेने नरयावली थाना क्षेत्र के खानपुर गांव स्थित खदान पर गया था। वह ट्रैक्टर से फिसलकर जमीन पर गिरा और मिट्टी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली उसके ऊपर से गुजर गई, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच में लिया है।

परिजन बोले झूठ बोलता रहा ठेकेदार

मृतक के परिजनों ने बताया कि घटना के बाद मुन्ना ठेकेदार उनसे लगातार झूठ बोलता रहा। घटना सुबह 6 बजे के आसपास की थी, लेकिन उन्हें करीब डेढ़ घंटे बाद सूचना दी गई। खेमराज जिंदा था और उसने परिजनों से बात भी की। इसके बाद भी ठेकेदार उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर नहीं गया, यदि समय रहते उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा दिया जाता, तो शायद उसकी जान बच जाती। शुरूआत में यह भी झूठ बोला कि खदान में मिट्टी धसकने से पेड़ गिरा, जिसके नीचे दबने से खेमराज की मौत हुई। मृतक के भतीजे ने बताया कि घर से निकलने के बाद ठेकेदार को तीन बार फोन लगाया और वह हर बार मंडी के पास होने का बोलता रहा। हम लोग मंडी से पथरिया पहुंचे, तो देखा कि वह खेमराज के शव को ट्रैक्टर-ट्रॉली में लेकर आ रहे थे। परिजनों के पहुंचने के बाद ठेकेदार मौके से भाग गया।

खदान की कोई अनुमति नहीं

जिस खदान में युवक की ट्रैक्टर से कुचलकर मौत हुई है, वह अवैध बताई जा रही है। सागर ग्रामीण के तहसीलदार सुनील शर्मा ने बताया कि प्रशासन ने खनन की कोई अनुमित नहीं दी है। मामले में जांच कर रहे हैं, यदि मौके पर खदान संचालित पाई जाती है तो संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

नरयावली पुलिस जांच कर रही है

चक्काजाम की सूचना पर मौके पर पहुंचा था। परिजनों को समझाइश व कार्रवाई का आश्वासन देकर मामले को शांत कराया। प्रकरण में नरयावली थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। - मनीष सिंघल, थाना प्रभारी, कोतवाली