सागर

चलती ट्रेन में चढ़ने के प्रयास में चपेट में आया वेंडर, मौत

आए दिन होती हो रही घटनाओं के बाद भी नहीं ले रहे सबक, लापरवाही से जा रही जान

सागरOct 03, 2024 / 01:21 pm

sachendra tiwari

पटरियों के बीच डले शव को उठाते हुए

बीना. चलती टे्रन से सफर करना कितना खतरनाक हो सकता है, यह जानने के बाद भी वेंडर चलती ट्रेन में सामान बेचने के लिए चढ़ते हैं, घटना का शिकार होने पर उनकी जान तक चली जाती है। कुछ इसी प्रकार हादसे का शिकार एक वेंडर बुधवार को हो गया। बताया जा रहा है कि वेंडर चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास कर रहा था, जिससे वह फिसलकर टे्रन के नीचे चला गया और चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार उमाशंकर झा निवासी झांसी, ट्रेन में वेंडर का काम करता है, जो बुधवार सुबह करीब नौ बजे एक यात्री ट्रेन के आने पर उसमें चढऩे लगा, इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह टे्रन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में वेंडर के शरीर के दो हिस्से हो गए, इसकी जानकारी स्टेशन पर मौजूद लोगों ने डिप्टी एसएस के लिए दी, जिन्होंने जीआरपी मेमो भेजकर घटना की जानकारी दी। इसके बाद जीआरपी ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा कार्रवाई की और शव को उठाकर सिविल अस्पताल भेजा। घटना की जानकारी जीआरपी ने मृतक के परिजनों के लिए दी थी और फिर उनकी मौजूदगी में शव का पीएम कराकर उन्हें सुपुर्द किया। मृतक के पिता ने जीआरपी को बताया कि उनका बेटा टे्रन में वेंडर का काम करता था, जिसकी ट्रेन की चपेट में आने से मौत हुई है।
पत्रिका ने किया था आगाह
पत्रिका ने 26 सितंबर को खबर प्रकाशित कर आगाह किया था, जिसमें चलती ट्रेन में वेंडरों का उल्लेख किया था, लेकिन इसके बाद भी आरपीएफ ने इस ओर ध्यान नहीं दिया और कुछ दिन बाद ही यह हादसा हो गया।

Hindi News / Sagar / चलती ट्रेन में चढ़ने के प्रयास में चपेट में आया वेंडर, मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.