सागर

तम्बाकू लेने गए व्यक्ति पर 3 लोगों ने किया हमला, एक आंख से दिखाई देना हुआ बंद

एक व्यक्ति पर 3 लोगों ने मिलकर हमला कर दिया। पीडि़त तम्बाकू लेने पान की गुमटी पर गया था, इसी दौरान आरोपियों से कहा-सुनी हुई और उन्होंने उसे जमीन पर पटककर मारना शुरू कर

सागरJan 20, 2025 / 07:47 pm

Madan Tiwari

कोतवाली थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुरा की घटना

सागर. कोतवाली थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति पर 3 लोगों ने मिलकर हमला कर दिया। पीडि़त तम्बाकू लेने पान की गुमटी पर गया था, इसी दौरान आरोपियों से कहा-सुनी हुई और उन्होंने उसे जमीन पर पटककर मारना शुरू कर दिया। मारपीट में उसका सिर फट गया तो वहीं नाक, गर्दन, सीने व कमर में अंदरुनी चोट आई हैं, वहीं घायल को एक आंख से नजर आना भी बंद हो गया है। यह आशंका जताई जा रही है कि उसकी एक आंख की रोशनी जा सकती है। घायल की शिकायत पर कोतवाली थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध करते हुए विवेचना में लिया है।
कोतवाली थाना क्षेत्र के सूबेदार वार्ड निवासी 50 वर्षीय संजय पुत्र बाबूलाल रजक ने बताया कि वह साइकिल रिपेयरिंग का काम करता है। शनिवार की रात करीब 9 बजे दीवाला नाका चौकी के पास आलोक तिवारी की पान की दुकान पर जर्दा गुटखा लेने गया था। आलोक ने मुझे जातिगत अपनातिन करते हुए कहा कि तुम लोगों को सरकार से सब कुछ मिल रहा है, इसलिए ज्यादा उडऩे लगे हो। संजय ने कहा कि ऐसा क्यों कह रहे हो, हम कौन सा उड़ रहे हैं तो इसी बात पर से वह गालियां देने लगा।
संजय ने बताया कि मैं कुछ समझ पाता कि आलोक तिवारी, छोटू उर्फ भरत तिवारी व बबलू तिवारी ने मेरे मारपीट शुरू कर दी। उन्होंने धक्का दिया और मैं जमीन पर गिर गया, इसके बाद तीनों मिलकर मुझे मारते रहे। वहां से गुजर रहे नमन रजक ने बीच-बचाव कर मुझे बचाया। संजय ने बताया कि मारपीट में दाईं आंख में गंभीर चोट आई है और घटना के बाद से कुछ नजर नहीं आ रहा है। वहीं बाईं आंख के अलावा सिर, कमर, कंधा, नाक, गर्दन आदि में भी अंदरुनी चोट के कारण दर्द हो रहा है।

– मामला दर्ज कर लिया है

घायल की शिकायत पर 3 लोगों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर लिया है। आंख में गंभीर चोट है, लेकिन आंख फोडऩे जैसी घटना नहीं है। आरोपियों की तलाश कर रहे हैं।
भूपेंद्र विश्वकर्मा, थाना प्रभारी, कोतवाली

संबंधित विषय:

Hindi News / Sagar / तम्बाकू लेने गए व्यक्ति पर 3 लोगों ने किया हमला, एक आंख से दिखाई देना हुआ बंद

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.