scriptसस्ता सोना दिलाने के नाम पर 2 करोड़ रुपए की ठगी करने वाला बदमाश एयरपोर्ट से गिरफ्तार | Patrika News
सागर

सस्ता सोना दिलाने के नाम पर 2 करोड़ रुपए की ठगी करने वाला बदमाश एयरपोर्ट से गिरफ्तार

मोतीनगर थाना पुलिस को ठगी के मामलों में एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने सस्ता सोना दिलाने के नाम पर 2.02 करोड़ रुपए की ठगी कर विदेश भागे बदमाश को दिल्ली एयरपोर्ट से

सागरJan 03, 2025 / 11:52 am

Madan Tiwari

विदेश में काट रहा था फरारी, कश्मीर घूमने आया तो लगा पुलिस के हाथ

सागर. मोतीनगर थाना पुलिस को ठगी के मामलों में एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने सस्ता सोना दिलाने के नाम पर 2.02 करोड़ रुपए की ठगी कर विदेश भागे बदमाश को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है। आरोपी पिछले 2 साल से देश के बाहर छिपा हुआ था, जिसको लेकर पुलिस ने लुक-आउट नोटिस जारी कराया था। पुलिस आरोपी को पकड़कर सागर लाई, जहां पूछताछ में उसने ठगी करना स्वीकार किया है, इसके बाद पुलिस ने न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 34 लाख रुपए नकद भी जब्त किए हैं।
पुलिस के अनुसार बाघराज वार्ड निवासी विकास तिवारी ने करीब 2 साल पहले शिकायती आवेदन दिया था, जिसमें बताया कि दिल्ली निवासी आरोपी नितिन बलेचा ने सोना खरीदने के नाम पर 2 करोड़ 2 लाख 59 हजार रुपए की धोखाधड़ी की है। आरोपी नितिन ने सस्ता सोना दिलाने के जाल में फंसाया और कई बैंक खातों में रुपए डलवाए। इसके बाद न सोना मिला और न ही आरोपी वापस लौटा। पुलिस ने आवेदन की जांच शुरू की और साक्ष्य मिलने के बाद करीब 5 माह पहले निखिल के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला पंजीबद्ध करते हुए विवेचना में लिया।

– तीन दिन के लिए आया था इंडिया

मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपी निखिल की तलाश शुरू की तो पता चला कि वह रुपए मिलने के बाद थाइलैंड भाग गया है। इस दौरान वह बैंकाक और इंग्लैंड भी गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने लुक आउट नोटिस जारी कराया, जिससे कुछ दिन पहले पता चला कि निखिल 3 दिन के लिए कश्मीर आया है। निखिल वापस विदेश भागता उसके पहले ही पुलिस ने एक टीम दिल्ली भेजी और दिल्ली एयरपोर्ट से वैज्ञानिक साक्ष्य की मदद से आरोपी नितिन पुत्र कवलनयन बलेचा &9 साल निवासी जनकपुरी दिल्ली को गिरफ्तार कर लिया।

– धोखाधड़ी के कई मामले दर्ज

आरोपी निखिल बहुत ही शातिर है। जांच के दौरान पता चला है कि सागर के अलावा कई अन्य प्रदेशों में भी उसके खिलाफ धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं।
जसवंत सिंह राजपूत, थाना प्रभारी, मोतीनगर

Hindi News / Sagar / सस्ता सोना दिलाने के नाम पर 2 करोड़ रुपए की ठगी करने वाला बदमाश एयरपोर्ट से गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो