ट्रेन से गिरकर हुई युवक की मौत
सफर के दौरान एक यात्री की टे्रन से गिरने से मौत होने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार अजीत पिता जयराम यादव (33) निवासी महू यूपी, इंदौर-पटना एक्सप्रेस के बी-4 कोच के 64 नंबर बर्थ पर इंदौर से लखनऊ की यात्रा कर रहा था, जो आगासौद स्टेशन के पास रात में गिर गया। जिसका शव खंभा नंबर 981/28 के पास पड़ा मिला था। इसकी जानकारी लगते ही शव को श्रीधाम एक्सप्रेस से बीना लाया गया और सिविल अस्पताल के मर्चुरी रूम में रखवाया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
सफर के दौरान एक यात्री की टे्रन से गिरने से मौत होने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार अजीत पिता जयराम यादव (33) निवासी महू यूपी, इंदौर-पटना एक्सप्रेस के बी-4 कोच के 64 नंबर बर्थ पर इंदौर से लखनऊ की यात्रा कर रहा था, जो आगासौद स्टेशन के पास रात में गिर गया। जिसका शव खंभा नंबर 981/28 के पास पड़ा मिला था। इसकी जानकारी लगते ही शव को श्रीधाम एक्सप्रेस से बीना लाया गया और सिविल अस्पताल के मर्चुरी रूम में रखवाया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।