सागर

गौरझामर बस स्टैंड के मार्केट में धधकी आग, 8 दुकानें जलकर खाक, 25.50 लाख के नुकसान की आशंका

गौरझामर बस स्टैंड स्थित न्यू मार्केट में मंगलवार-बुधवार की रात धधकी आग में 8 दुकानें जलकर खाक हो गईं, वहीं मार्केट के पीछे लगा एक मकान भी आग की जद में आ गया।

सागरDec 19, 2024 / 08:10 pm

Madan Tiwari

मंगलवार-बुधवार की रात 3 बजे धधकी आग, बुझाने में लग गया 5 घंटे का समय

सागर. गौरझामर बस स्टैंड स्थित न्यू मार्केट में मंगलवार-बुधवार की रात धधकी आग में 8 दुकानें जलकर खाक हो गईं, वहीं मार्केट के पीछे लगा एक मकान भी आग की जद में आ गया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार इस हादसे में हुए नुकसान को लेकर किए गए शुरूआती आंकलन में व्यापारियों को 25.50 लाख रुपए का नुकसान होना बताया जा रहा है। गौरझामर थाना पुलिस ने आगजनी का मामला पंजीबद्ध करते हुए जांच में लिया है।
पुलिस के अनुसार मंगलवार-बुधवार की रात करीब 4 बजे महाकाली तिराहा निवासी 42 वर्षीय अखिलेश पुत्र राजेंद्र दीक्षित ने थाने आकर सूचना दी कि बस स्टैंड न्यू मार्केट स्थित दुकानों में आग लग गई है, जिसमें सूचनाकर्ता अखिलेश की दुकान भी शामिल है। तत्काल डायल-100 व थाना स्टाफ बस स्टैंड पहुंचा तो देखा कि आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठ रहीं हैं। आग लगने की सूचना देवरी नगर पालिका की फायर ब्रिगेड को दी और कुछ ही देर में दमकल ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाना शुरू किया। आग बढ़ती देख सुरखी नगर परिषद की दमकल भी बुलाई गई, तब कहीं जाकर करीब 5 घंटे की मशक्कत के बाद सुबह 8 बजे आग पर काबू पा सके। इसमें देवरी नगर पालिका के दमकलकर्मियों के काम की सराहना की जा रही है।
– सिलेंडर फटने का था खतरा

पुलिस और दमकल मौके पर पहुंची तो पता चला कि जिन दुकानों में आग लगी है, उसमें से एक दुकान में गैस सिलेंडर रखा है। इसके बाद पुलिस को डर था कि कहीं सिलेंडर ब्लास्ट न हो जाए। एहतियात के तौर पर तुंरत पुलिस ने बेरिकेडिंग कर बस स्टैंड से निकलने वाले तीनों रोड ब्लॉक किए और आसपास लगी भीड़ को हटाया, हालांकि ऐसा कोई बड़ा हादसा नहीं हो सका।
– इनकी दुकानें जलीं

पुलिस के अनुसार जिन लोगों की दुकानों में आग लगी है उसमें अखिलेश दीक्षित की डिस्पोजल की दुकान नुकसान करीब 3.5 लाख, संतोष प्रसाद पटेल की सब्जी दुकान नुकसान करीब 1.80 लाख रुपए, संतोष पटेल की सब्जी की दुकान नुकसान करीब 1.99 लाख रुपए, गोविंद सेन की सैलून दुकान नुकसान करीब 1.52 लाख रुपए, फरहान खान की फुटवेयर दुकान नुकसान करीब 1.80 लाख रुपए, राजेश खटीक की दूध डेयरी नुकसान करीब 1.80 लाख रुपए, बलराम रैकवार की चाय दुकान नुकसान करीब 3.50 लाख रुपए व गौरव पाटकर की जनरल स्टोर नुकसान करीब 9.08 लाख रुपए बताया जा रहा है। इसके अलावा दुकानों के पीछे लगे रविकांत शंडये के मकान आग की चपेट में आने से करीब 50 हजार रुपए का नुकसान होना बताया जा रहा है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sagar / गौरझामर बस स्टैंड के मार्केट में धधकी आग, 8 दुकानें जलकर खाक, 25.50 लाख के नुकसान की आशंका

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.