करीब 700 मीटर लंबे ओवरब्रिज में पार्षद बीडी रजक ने शनिवार को गड्ढों की गिनती की, जिसमें कुल 67 गड्ढे निकले, जिसमें 21 गड्ढे बड़े होने से जानलेवा साबित हो सकते हैं। यह गड्ढे वाहन चालकों को दूर से नजर आएं इसके लिए इनके चारों तरफ पेंट से गोला बनाया गया है। साथ ही वहां लिखा गया है कि ओवरब्रिज पर गड्ढे हैं, सावधनी से चलें। पार्षद ने बताया कि मंगलवार को जनसुनवाई में एसडीएम से इसकी शिकायत की थी, जिसपर उन्होंने असमर्थता जताई है। इसलिए वाहन चालकों की सुरक्षा के लिए यह कार्य किया गया है और यदि मरम्मत कार्य नहीं किया गया, तो प्रदर्शन किया जाएगा। गौरतलब है कि पूर्व में पार्षद ने ब्रिज पर धरना दिया था और फिर गड्ढों को भरा गया था, लेकिन गड्ढा भरने में की गई रस्म अदायगी के कारण कुछ दिन में ही फिर से गड्ढे बन गए थे। जबकि यह ब्रिज पांच साल की गारंटी में हैं और अभी एक वर्ष ही हुआ है। इसके बाद भी रेलवे और पीडब्लयूडी विभाग के तहत कार्य करने वाले ठेकेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं, जिससे किसी दिन बड़ा हादसा होगा।