सागर

छह साल में 67 रक्तदान शिविर किए आयोजित, 2189 यूनिट रक्त मिला, जरूरतमंदों के आ रहा काम

सिविल अस्पताल में प्रत्येक माह की पहली तारीख को लगता है रक्त क्रांति शिविर

सागरDec 28, 2024 / 12:25 pm

sachendra tiwari

फाइल फोटो

बीना. सिविल अस्पताल में जून 2018 से शुरू हुआ रक्त क्रांति रक्तदान शिविर का आयोजन छह साल से जारी है। यह शिविर हर माह की पहली तारीख को लगाया जाता है, जिसमें सामाजिक संगठन और अस्पताल स्टाफ का सहयोग रहता है। शिविर में एकत्रित किए गए रक्त से कई जरूरतमंद लोगों की जान बचाई जा चुकी है।
शिविर संरक्षक चिकित्सा अधिकारी व प्रभारी ब्लड स्टोरेज सेंटर डॉ. वीरेन्द्र सिंह ठाकुर हैं, जिनके प्रयास से यह कार्य हो रहा है। साथ ही स्वास्थ्य सेवा संगठन व अन्य समाजसेवियों का इसमें सहयोग रहता है। शिविर संरक्षक ने बताया कि रक्तदान शिविर की शुरुआत जून 2018 से हुई थी, जो अनवरत जारी है। 1 दिसम्बर को 67 वां शिविर आयोजित हुआ था। अभी तक आयोजित हुए इन शिविरों में कुल 2189 यूनिट रक्त, रक्तदाता दे चुके हैं। इतने ही मरीजों को सिविल अस्पताल बीना, जिला अस्पताल सागर व बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज सागर, सिविल अस्पताल खुरई के मरीजों व अन्य संस्थाओं में आपातकालीन उपलब्धता के आधार पर रक्त लगाया जा चुका है। सिविल अस्पताल आने वाले जरूरतमंद मरीजों को तत्काल रक्त मिलने लगा है। साथ ही शिविर शुरू होने के बाद ब्लड स्टोरेज सेंटर भी सुचारू रूप से चालू है। पहले सागर ब्लड बैंक से बहुत काम मात्रा में रक्त आ पाता था। रक्तदान करने वालों को सम्मानित किया जाता है। शिविर संरक्षक ने बताया कि वह समाजसेवियों सहित अन्य लोगों को रक्तदान करने के लिए लगातार जागरूक करते हैं, जिससे रक्त की कमी न आए। शिविर में महिलाएं भी बड़ी संख्या में रक्तदान करती हैं।
इन्हें पड़ती है रक्त की जरूरत
रक्त की जरूरत गर्भवती व शिशुवती महिलाओं, कुपोषित बच्चों, थैलेसीमिया, कैंसर मरीज, बुखार पीडि़त मरीज, किडनी संबंधी मरीज, गंभीर रक्तस्राव होने सहित सड़क दुर्घटना में घायल हुए लोगों को रक्त उपलब्ध कराया जाता है।

Hindi News / Sagar / छह साल में 67 रक्तदान शिविर किए आयोजित, 2189 यूनिट रक्त मिला, जरूरतमंदों के आ रहा काम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.