सागर

मोतीनगर थाना क्षेत्र में तोड़फोड़ करने वाले 6 आरोपियों को भेजा जेल

बीते दिनों कोतवाली, मोतीनगर थाना क्षेत्र में बनी तनाव की स्थिति को लेकर प्रशासन ने धारा 163 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया है।

सागरJan 08, 2025 / 04:48 pm

Rizwan ansari

sagar

बीते दिनों कोतवाली, मोतीनगर थाना क्षेत्र में बनी तनाव की स्थिति को लेकर प्रशासन ने धारा 163 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया है। इसी बीच सोमवार शाम कुछ बदमाशों ने गोला कुआं व काकागंज क्षेत्र में अकारण पत्थरबाजी कर दी। घटना का वीडियो वायरल हुआ, जिसके बाद पुलिस ने 6 पत्थरबाजों को गिरफ्तार करते हुए उनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की। पुलिस ने सभी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। मोतीनगर थाना प्रभारी जसवंत सिंह राजपूत ने बताया कि क्षेत्र में व सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार निगरानी की जा रही है। ऐसे असामाजिक तत्वों की सूचना मिलते ही कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sagar / मोतीनगर थाना क्षेत्र में तोड़फोड़ करने वाले 6 आरोपियों को भेजा जेल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.