15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संभाग के 45 फीसदी स्कूलों में इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी, बिजली, लाइब्रेरी व कंप्यूटर की कमी से जूझ रहे

सागर . निजी स्कूलों की तरह सरकारी स्कूलों में अब जल्द ही सभी एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) की पढ़ाई शुरू करनी होगी, बरना सरकारी स्कूलों के बच्चे तकनीकी में बहुत पीछे छूट जाएंगे। एआई के दौर में सरकारी स्कूलों को आने वाले समय में बड़ी चुनौतियों से निपटना होगा।

2 min read
Google source verification

सागर

image

Reshu Jain

Mar 19, 2025

school_b31dc5

school_b31dc5

सैकड़ों सरकारी स्कूलों में आज भी बिजली, इंटरनेट, लाइब्रेरी व कंप्यूटर की सुविधा नहीं

सागर . निजी स्कूलों की तरह सरकारी स्कूलों में अब जल्द ही सभी एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) की पढ़ाई शुरू करनी होगी, बरना सरकारी स्कूलों के बच्चे तकनीकी में बहुत पीछे छूट जाएंगे। एआई के दौर में सरकारी स्कूलों को आने वाले समय में बड़ी चुनौतियों से निपटना होगा। संभाग के स्कूलों में अभी भी बिजली, इंटरनेट व कंप्यूटर लैब की सुविधा नहीं है। कई जगह स्कूल के नाम पर केवल जर्जर बिल्डिंग हैं।संभाग के करीब 45 फीसदी से अधिक स्कूलों में इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी की वजह से एआई कोर्स शुरू ही नहीं हो सकेगा। स्कूल अब भी बिजली, पानी और शौचालय जैसी समस्याओं से जूझ रहे हैं। इन बुनियादी सुविधाओं के अलावा बच्चों को लाइब्रेरी व कंप्यूटर लैब की सुविधा नहीं मिल पा रही है। सागर सहित छतरपुर, टीकमगढ़ व दमोह जिले के स्कूलों में कंप्यूटर लैब ना होने की वजह से छात्र-छात्राओं को बेसिक ज्ञान की भी कमी है।ये हैं

स्कूलों के हाल

केस -1

सागर के देवरी विकासखंड में शासकीय माध्यमिक शाला झुनकू ग्राम में स्कूल के नाम पर केवल बिल्डिंग की सुविधा है। स्कूल में कंप्यूटर लैब नहीं है। लाइब्रेरी नहीं होने की वजह से पुस्तकें अलमारी में कैद हैं। बुनियादी सुविधाएं भी विद्यार्थियों को नहीं मिल रही है।

केस-2

राहतगढ़ विकासखंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में मीरखेड़ी में विद्यार्थियों को लैब व लाइब्रेरी की सुविधा नहीं मिल रही है। यहां 11 वीं व 12 वीं क्लास के विद्यार्थियों को बेसिक कंप्यूटर विषय ही नहीं पढ़ाया गया। सुविधा ना होने की वजह से छात्र-छात्राओं को एआई की जानकारी नहीं है।

60 फीसदी स्कूलों में व्यवस्था

60 सरकारी स्कूलों में डिजिटल लैब, स्मार्ट क्लास व लाइब्रेरी का इंतजाम है। एआई के दौर में लगातार स्कूलों को लैब व लाइब्रेरी के लिए बजट मिल रहा है। स्कूलों में निर्माण कार्य व फर्नीचर के इंतजाम किए जा रहे हैं।

अरविंद जैन, जिला शिक्षा अधिकारी

एक्सपर्ट व्यू

स्मार्ट क्लास रूम में शुरू हो पढ़ाईनिजी स्कूलों में एआई कोर्स शुरू हो गया है। मिडिल व हाई स्कूल में छात्र-छात्राओं को पढ़ाई कराई जा रही है। आने वाले समय में इस क्षेत्र में ही रोजगार की संभावनाएं हैं। अभी संभाग सहित पूरे प्रदेश के सरकारी स्कूलों में स्मार्ट क्लास से पढ़ाई करानी होगी। कंप्यूटर में बेसिक के साथ एआई से पढ़ाई शुरू करनी होगी। तकनीकी शिक्षा से ही विद्यार्थी आगे बढ़ सकेंगे।

के कृष्ण राव, आईटी विशेषज्ञ