सागर

सीरियल किलर को है चौकीदारों से नफरत, चुन चुनकर कर रहा है मर्डर, हत्या का पैटर्न और समय एक

शहर में एक के बाद एक 4 चौकीदारों की हत्या हो चुकी है। सभी की हत्या का समय मर्ड पेटर्न एक। पुलिस ने जारी किया संदिग्ध का स्कैच। मर्डर मिस्ट्री में उलझी पुलिस।

सागरSep 01, 2022 / 01:32 pm

Faiz

सीरियल किलर को है चौकीदारों से नफरत, चुन चुनकर कर रहा है मर्डर, हत्या का पैटर्न और समय एक

सागर. मध्य प्रदेश के सागर में एक के बाद एक हुई एक ही पैटर्न पर 4 चौकीदारों की हत्या ने पूरे शहर में सनसनी फैला दी है। खास बात ये है कि, इन चारों हत्याओं के करने का पैटर्न और अलग अलग दिनों में हुई इन हत्याओं का समय एक ही है। सिरफिरे हत्यारे ने अबतक इन चारों हत्याओं को रात 12 बजे से तड़के सुबह 3 बजे के बीच ही अंजाम दिया है। ये हत्यारा रात को सोते समय चौकीदार के सिर पर हमला कर उन्हें मौत के घाट उतार जाता है।

सागर पुलिस के सामने चौकीदारों की मर्डर मिस्ट्री का खुलासा करना बेहद चुनौतीपूर्ण बन गया है। क्योंकि, पुलिस एक मर्डर की पड़ताल करने में जुटी होती है कि, एकाएक दूसरे मर्डर की जानकारी उसे मिल जाती है। ऐसे में शहर में अबतक हो चुकी चार चौकीदारों की हत्या के बाद भी पुलिस के पास हत्यारे का कोई भी सुराग नहीं है। हालांकि, पुलिस ने एक संदिग्ध का स्कैच जारी किया है। लेकिन, इसकी भी कोई स्पष्ट पुष्टि नहीं है कि, जो स्कैच पुलिस द्वारा जारी किया गया है, वो हत्यारे का है भी या नहीं। लिहाजा पुलिस ने हत्यारे की गुत्थी सुलझाने के लिए आम लोगों से भी मदद मांगी है।

 

यह भी पढ़ें- खेल मैदान में लाश मिलने से फैली सनसनी, पुलिस को है इस बात का संदेह


गृहमंत्री ने कही ये बात

https://twitter.com/drnarottammisra/status/1565220065959890944?ref_src=twsrc%5Etfw

मामला इतना तूल पकड़ चुका है कि, इसे लेकर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा भी प्रतिक्रिया दे चुके हैं। उन्होंने कहा कि, पूरी घटना हमारे संज्ञान में आई है। पुलिस अधीक्षक से भी इस मामले पर बातचीत की है। क्योंकि, हत्यारे के संबंध में अबतक कोई स्पष्ट प्रमाण नहीं मिल सका है। ऐसे में पुलिस की रात्रि गश्ती और शहर के सभी चौकीदारों को अलर्ट रहने की नसीहत दी गई है। इसके अलावा, शहर के संदिग्द इलाकों के CCTV भी खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही, निष्कर्ष निकलकर सामने आएगा। गृहमंत्री के अनुसार, प्रथम दृश्टया से एक ही आदमी द्वारा सभी हत्याओं के पीछे होने की संभावना है।


सागर एसपी की आमजन से अपील, जारी किया संदिग्ध का स्कैच

मामला इतना पैचीदा है कि, 4 चौकीदारों की हत्या के बाद भी पुलिस तंत्र के हाथ अबतक कोई ऐसा सुराग हाथ नहीं आया है, जिससे पुलिस अपराधी को दबोच सके। ऐसे में पुलिस ने शहर के आमजन से इस केस में यहयोग करने की अपील की है। सागर एसपी तरुण नायक ने खुद शहरवासियों से इस केस को सुलझाने में मदद करने की अपील की है। उन्होंने कहा किसी को किसी प्रकार इसमें कोई जानकारी हो तो पुलिस से साझा करे। नाम और नंबर गोपनीय रखा जाएगा। रात के समय किसी को भी कोई भी संदिग्ध बात की जानकारी लगे तो वो जितनी जल्दी हो सके पुलिस को सूचित करे।


कहीं चारों चौकीदारों में कोई कनेक्शन तो नहीं- जांच में जुटी पुलिस

News

आपको बता दें कि, हत्यारे ने एक के बाद एक बीते 72 घंटों के दौरान ही दो चौकीदारों की हत्या की है। वहीं, बीते 4 महीनों के दौरान 4 चौकीदारों को मौत के घाट उतारा जा चुका है। इसमें 28 अगस्त को केंट में और आज 30 अगस्त को सिविल लाइन थाना इलाके में चौकीदारों का मर्जडर हुआ है। वहीं 2 मई को मकरोनिया थाना क्षेत्र मैं भी एक चौकीदार की हत्य़ा की गई थी। ऐसे में पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि, कही इन चारों मरने वाले चौकीदारों का एक दूसरे से कुछ कनेक्शन तो नहीं। अगर ऐसा हुआ तो संभवतः इनकी हत्या करने वाला इन्ही में से पांचवा हो सकता है।


सभी हत्याएं रात 12 से तड़के 3 बजे के बीच हुईं

News

इन चारों हत्याओं में दो चीजें बिल्कुल कामन हैं। एक हत्या का तरीका और दूसरा हत्या का समय। मरने वाले सभी चौकीदारों के सिर पर ही हमला हुआ है। सोते समय रात में 12 बजे से 3 बजे के बीच घटना को अंजाम दिया गया है। साथ ही ऐसा संदेह जताया जा रहा है कि अपराधी जब किसी घटना को अंजाम देता है तो अपने साथ में कोई भी ऐसी चीज नहीं लिए रहता, जिससे किसी को उसपर शक हो, लेकिन वो वारदात को अंजाम देने वाले इलाके पड़ी मिली लाठी, पत्थर जैसी किसी चीज से उठाकर हमला कर देता है।

 

यह भी पढ़ें- बाढ़ पीड़ितों के बीच पहुंचे शिवराज : मिलकर बांटा दुख, प्रभावितों को राहत के लिए कही बड़ी बात


हत्या के बाद चौकीदार का मोबाइल निकालता है, फिर पटक देता है दूसरे की लाश के पास

कैंट थाना इलाके के भैंसा में कारखाने की चौकीदारी करने वाले कल्याण लोधी के सिर पर हथौड़े से हमला कर हत्या की गई। इसके बाद सिविल लाइन थाना इलाके के आर्ट एंड कॉमर्स कॉलेज परिसर मैं चौकीदार शंभू दयाल शर्मा का सिर पत्थर से कुचला गया। वहीं, कल्याण लोधी का जो मोबाइल मौके से गायब हुआ था, वो शंभू दयाल के मर्डर के बाद उसकी लाश के पास बरामद हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार, शंभू दयाल का मोबाइल भी गायब है। ऐसे में अगर हत्यारे को समय रहते पकड़ा न गया तो संभव है कि, शंभू दयाल का फोन किसी ओर लाश के पास से बरामद हो। इसलिए इस केस को सुलझाने में पुलिस को ऐड़ी चोटी का जोर लगाना होगा।

 

शिवपुरी में शिक्षकों का विवाद बना छात्रों की मुसीबत, देखें वीडियो

Hindi News / Sagar / सीरियल किलर को है चौकीदारों से नफरत, चुन चुनकर कर रहा है मर्डर, हत्या का पैटर्न और समय एक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.