scriptबिना प्लानिंग व निर्माण की होड़ में बनाए 3 मार्केट वीरान, हो रहे जर्जर | Patrika News
सागर

बिना प्लानिंग व निर्माण की होड़ में बनाए 3 मार्केट वीरान, हो रहे जर्जर

72 में से एक भी दुकान की नहीं हो पाई नीलामी, दूसरों की जमीन पर बनाए मार्केट तो नहीं मिल सकी एनओसी सागर. निर्माण की होड़ और सरकारी रुपयों की बर्बादी के लिए नगर पालिका ने एक के बाद एक 3 मार्केट बना दिए और हैरानी की बात ये है कि तीनों जगह मार्केट की […]

सागरJan 03, 2025 / 07:27 pm

नितिन सदाफल

गौर नगर में पार्क की जमीन पर बना दिया मार्केट

गौर नगर में पार्क की जमीन पर बना दिया मार्केट

72 में से एक भी दुकान की नहीं हो पाई नीलामी, दूसरों की जमीन पर बनाए मार्केट तो नहीं मिल सकी एनओसी

सागर. निर्माण की होड़ और सरकारी रुपयों की बर्बादी के लिए नगर पालिका ने एक के बाद एक 3 मार्केट बना दिए और हैरानी की बात ये है कि तीनों जगह मार्केट की जमीन नपा की नहीं है। ऐसे में संबंधित विभागों से एनओसी न मिलने से 72 में से एक भी दुकान आज तक नीलाम नहीं हो पाई। करीब 3.5 करोड़ रुपए में बनाए गए यह मार्केट वीरान पड़े हैं, दुकानें जर्जर हो रहीं हैं और मकरोनिया नगर पालिका के अधिकारी मौन बने हुए हैं। नगर के बुद्धिजीवियों की मानें तो नपा ने यदि यह पैसा बैंक में रखा होता तो आज 1 करोड़ रुपए से ज्यादा उन्हें ब्याज मिला जाता।
केस 01

-वार्ड क्रमांक 4 गंभीरिया में केन्द्रीय विद्यालय ढांचा भवन पानी की टंकी के पास वर्ष 2021 में नगर निगम ने यहां 12 दुकानें बनाईं थी, यह जगह हाउसिंग बोर्ड की थी, लेकिन हाउसिंग बोर्ड से एनओसी न मिलने से यह जर्जर हालत में पहुंच गईं हैं। दुकानों की नीलामी के लिए टेंडर हुए लेकिन आवंटन नहीं हो पाया।
केस 02

-महारानी लक्ष्मीबाई वार्ड क्रमांक 5 गौर नगर में हाउसिंग बोर्ड ने नगर पालिका को पार्क बनाने जगह दी तो नगर पालिका ने पार्क बनाने की जगह 30 दुकानें तान दीं, ताकि उन्हें मोटी रकम मिल सके। यहां दुकानों के आवंटन में आरक्षण की प्रक्रिया अपनाई जाना थी, लेकिन टेंडर निकालने के बाद भी 2022 से दुकानों की नीलामी नहीं हो पाई।
केस 03

-वार्ड क्रमांक 16 संत रविदास वार्ड में नरसिंहपुर रोड के दोनों तरफ तत्कालीन सीएमओ ईशान धाकड़ ने 30 दुकानें बनवाई थीं। रोड के एक तरफ सेना की जमीन तो दूसरी तरफ बिजली कंपनी की जमीन थी। 2021-22 में दुकानें बनने के बाद आज तक नपा को एनओसी नहीं मिल पाई है। दुकानें जर्जर हो रहीं हैं।
-गौर नगर व केंद्रीय विद्यालय के पास दुकानों के आवंटन के लिए प्रक्रिया फिर से शुरू की है, आरक्षण रोस्टर को अपनाते हुए पुराना टेंडर निरस्त कर नए सिरे से टेंडर होगा। वहीं नरसिंहपुर रोड पर बने मार्केट के लिए जमीन को हस्तांतरण कराया जा रहा है।मिहिलाल अहिरवार, नपा अध्यक्ष मकरोनिया।

Hindi News / Sagar / बिना प्लानिंग व निर्माण की होड़ में बनाए 3 मार्केट वीरान, हो रहे जर्जर

ट्रेंडिंग वीडियो