सागर

नकली पुलिस को देख असली पुलिस भी रह गई दंग : सब इंस्पेक्टर समेत 3 नकली पुलिसकर्मी गिरफ्तार

मकरोनिया थाना पुलिस ने पुलिस की वर्दी पहनकर घूम रहे सब इंस्पेक्टर समेत तीन नकली पुलिसकर्मियों को हिरासत में लिया है।

सागरNov 30, 2022 / 03:10 pm

Faiz

नकली पुलिस को देख असली पुलिस भी रह गई दंग : सब इंस्पेक्टर समेत 3 नकली पुलिसकर्मी गिरफ्तार

सागर. मध्य प्रदेश में पुलिस की असली वर्दी पहनकर नकली पुलिसकर्मी भी घूम रहे हैं, जो वर्दी की आड़ में आमजन को धोंस देकर उनसे अवैद वसूली कर रहे हैं। इसका ताजा मामला सूबे के सागर जिले में उस समय सामने आया जब असली और नकली पुलिसकर्मी एक दूसरे के सामने आ गए। आपको बता दें कि, शहर की मकरोनिया थाना पुलिस ने पुलिस की वर्दी पहनकर घूम रहे सब इंस्पेक्टर समेत तीन नकली पुलिसकर्मियों को हिरासत में लिया है। बता दें कि, ये तीनों जालसाज नकली पुलिस की वर्दी पहनकर मकरोनिया स्टेशन के पास आमजन से अवैध वसूली कर रहे थे। फिलहाल, पुलिस अब तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

दरअसल स्थानीय लोगों को इनके हुलिया पर शक होने के बाद मकरोनिया पुलिस को सूचित किया था, जिसके बाद मकरोनिया पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों को धर लिया और थाने लाया गया, जहां तीनों से पूछताछ की जा रही है। इनमें से एक युवक सागर के एक निजी कॉलेज का छात्र बताया गया है। बाकी दो युवकों से पुलिस पूछताछ जारी है।

 

यह भी पढ़ें- आधी रात को क्लब में जाम छलका रहे थे 100 लड़के – लड़कियां, अचानक पहुंच गई पुलिस, वीडियो वायरल


ये है पकड़े गए आरोपियों की पहचान

नकली पुलिस कर्मी बनकर घूम रहे युवकों के नाम अंकित अहिरवार निवासी ग्राम उदयपुरा टीकमगढ़, गोपाल अहिरवार ग्राम पूतरी खारा छतरपुर और सोनू अहिरवार निवासी ग्राम बंधा जिला छतरपुर बताया गया है। वर्दी पहन कर घूम रहे युवक आखिर किस फिराक में थे ये तो पुलिस पूछताछ में ही पता चल पाएगा।

 

यह भी पढ़ें- पुलिस भर्ती में बड़ा फैसला : 33 फीसदी महिलाओं को मिलेगा रिजर्वेशन, जानिए आदेश

 

अजब गजब : यहां बकरे दे रहे दूध, यकीन नहीं हो रहा तो खुद देखें वीडियो

Hindi News / Sagar / नकली पुलिस को देख असली पुलिस भी रह गई दंग : सब इंस्पेक्टर समेत 3 नकली पुलिसकर्मी गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.