सागर

काशी-अयोध्या के लिए 279 तीर्थ यात्री रवाना

पुष्प माला पहनाकर रवाना किया सागर. मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत तीर्थ यात्री मंगलवार को काशी-अयोध्या के लिए रवाना हुए। योजना प्रभारी विक्रम जैन ने बताया कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत काशी-अयोध्या की तीर्थ यात्रा के लिए जिले से कुल 279 यात्रियों को ट्रेन के माध्यम से रवाना किया गया, जिसमें नगर […]

सागरNov 06, 2024 / 09:47 pm

नितिन सदाफल

यात्री स्टेशन से हुए रवाना

पुष्प माला पहनाकर रवाना किया
सागर. मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत तीर्थ यात्री मंगलवार को काशी-अयोध्या के लिए रवाना हुए। योजना प्रभारी विक्रम जैन ने बताया कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत काशी-अयोध्या की तीर्थ यात्रा के लिए जिले से कुल 279 यात्रियों को ट्रेन के माध्यम से रवाना किया गया, जिसमें नगर निगम क्षेत्र के 66 यात्री शामिल हैं।
महापौर संगीता तिवारी ने रेलवे स्टेशन से 279 तीर्थ यात्रियों को रवाना किया। महापौर ने कहा कि सरकार सभी वर्गों के कल्याण के लिए कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दीपावली के अवसर पर काशी विश्वनाथ व अयोध्या के लिए सागर जिले के बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा कराकर उनको एक अनमोल उपहार दिया है। जो भी तीर्थ यात्री वंचित रह गए हैं, वह आने वाली तीर्थ यात्रा में अपना आवेदन करें और तीर्थ यात्रा के लिए चयनित होकर तीर्थ यात्रा का लाभ प्राप्त करें। उन्होंने सभी तीर्थ यात्रियों को पुष्प माला पहनाकर रवाना किया। कलेक्टर संदीप जीआर ने सभी तीर्थ यात्रियों की यात्रा को सुगम एवं सुलभ बनाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से तहसीलदार, पटवारी व अन्य अधिकारियों-कर्मचारियों को तीर्थ यात्रा ट्रेन में सहयोग के लिए रवाना किया। तीर्थ यात्री ट्रेन में भजन गाते हुए रवाना हुए।

Hindi News / Sagar / काशी-अयोध्या के लिए 279 तीर्थ यात्री रवाना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.