सागर

2 हजार डिस्पोजल व 10 बोरी पानी पाऊच जब्त

स्वच्छता सर्वेक्षण सागर. स्वच्छता सर्वेक्षण का समय नजदीक आते ही नगर निगम की टीमें शहर में सक्रिय हो गई हैं। गुरुवार को नगर निगम के अमले ने शहर में संचालित सांची दुग्ध पार्लर का निरीक्षण किया, जहां उन्हें आसपास गंदगी के साथ अमानक सामग्री बेचते पाया गया। टीम ने इन पार्लर से अमानक पॉलीथिन के […]

सागरNov 15, 2024 / 10:40 pm

नितिन सदाफल

स्वच्छता सर्वेक्षण
सागर. स्वच्छता सर्वेक्षण का समय नजदीक आते ही नगर निगम की टीमें शहर में सक्रिय हो गई हैं। गुरुवार को नगर निगम के अमले ने शहर में संचालित सांची दुग्ध पार्लर का निरीक्षण किया, जहां उन्हें आसपास गंदगी के साथ अमानक सामग्री बेचते पाया गया। टीम ने इन पार्लर से अमानक पॉलीथिन के साथ 2 हजार से ज्यादा डिस्पोजल ग्लास, 10 बोरी पानी के पाउच, बीड़ी, गुटखा आदि जब्त किया है। स्वच्छता निरीक्षक आनंद मंगल गुरु व अनिरुद्ध चाचौंदिया ने बताया कि सांची दुग्ध पार्लर के आसपास कचरा पाए जाने पर आइजी बंगला, संजय ड्राइव, पीली कोठी व तिली क्षेत्र स्थित एक दुकानदार के पास से जब्ती की कार्रवाई की गई है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sagar / 2 हजार डिस्पोजल व 10 बोरी पानी पाऊच जब्त

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.