-एसी, टीवी और किचन की रहेगी सुविधा
अस्पताल के तीसरे माले पर बनाए जाने वाले प्राइवेट कक्षाओं में प्रबंधन सुविधाएं भी उपलब्ध कराएगा। इसमें हर कक्ष में एसी, रंगीन टीवी, किचिन की व्यवस्था रहेगी। प्राइवेट कमरों को लेकर शुल्क भी निर्धारित किया जा रहा है। होटल आदि में लगने वाले शुल्क की जगह प्रबंधन 60 फ़ीसदी राशि प्रति कक्ष के अनुसार ले सकता है।
-आय से होगा मैनटेनेंस
प्राइवेट रूम बनने से जहां एक ओर मरीज और उनके परिजनों को सेपरेट कमरे मिलेंगे। वहीं इससे बीएमसी प्रबंधन को भी राजस्व मिलेगा। शुल्क मिलने से प्रबंधन इन कमरों का बेहतर रखरखाव करा पाएगा। अभी स्थिति यह है कि प्राइवेट रूम ना होने के कारण मरीज व उनके परिजनों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। खासतौर पर परिजनों को यहां वहां पड़े होकर रात गुजारना पड़ती है। गंदगी भी फैलती है। 100 प्राइवेट में बनने से काफी हद तक बीएमसी की स्वच्छता भी पटरी पर लौट आएगी।
वर्जन
प्रयावेट कमरों की डिमांड काफी है। इस वजह से १०० नए प्रायवेट कक्ष बनाए जाने पीआइयू को प्रपोजल बनाकर दिया है। अस्पताल के थर्ड फ्लोर पर यह कमरे बनाए जाएंगे।
डॉ. जीएस पटेल, डीन बीएमसी