रीवा. दो दिन पूर्व रहस्यमय ढंग से लापता हुए युवक का रविवार की सुबह तालाब में शव मिलने से सनसनी फैल गई। प्रथम दृष्ट्या युवक के द्वारा आत्महत्या करने की आशंका जताई जा रही है। घटना गोविन्दगढ़ कस्बे में स्थित तालाब की है। रविवार की सुबह तालाब में नहाने गए लोगों ने पानी के अंदर शव पड़ा देखा जिसकी सूचना पुलिस को दी। इस दौरान पुलिस मौके पर पहुंच गई।
स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकलवाया गया। पुलिस ने स्थानीय लोगोंं से शव की पहचान करवाने का प्रयास किया लेकिन उसका पता नहीं चला। दोपहर बाद उसकी पहचान अंकित त्रिपाठी (27) निवासी परसिया थाना ताला जिला सतना के रूप में हुई। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी जिन्होंने मौके पर आकर उसकी पहचान कर ली है।
युवक दो दिन पहले पार्टी में जाने की बात बोलकर घर से निकला था और भाई के साथ मोटर साइकिल से गोविन्दगढ़ तालाब तक आया था। यहां उसने भाई को अपना मोबाइल दिया और उसे वापस घर लौटा दिया। परिजन उसकी हर जगह तलाश कर रहे थे लेकिन युवक का पता नहीं चला। प्रथम दृष्ट्या पानी में कूदकर युवक के द्वारा आत्महत्या करने की आशंका पुलिस जता रही है।
मोबाइल पर किया था मैसेज
घटना दिनांक को युवक ने मोबाइल पर किसी को मैसेज टाइप करके भेजा था कि कल मेरे मरने की सूचना मिलेगी। इसके बाद वह घर से निकला था। हालांकि वह नम्बर किसका है यह अभी तक पता नहीं चल पाया है। मोबाइल में वह नम्बर कोड वर्ड में दर्ज है। ऐसे में पुलिस साइबर सेल से उक्त नम्बर की जानकारी मंगा कर रही है।
घटना दिनांक को युवक ने मोबाइल पर किसी को मैसेज टाइप करके भेजा था कि कल मेरे मरने की सूचना मिलेगी। इसके बाद वह घर से निकला था। हालांकि वह नम्बर किसका है यह अभी तक पता नहीं चल पाया है। मोबाइल में वह नम्बर कोड वर्ड में दर्ज है। ऐसे में पुलिस साइबर सेल से उक्त नम्बर की जानकारी मंगा कर रही है।
——————-
तालाब में युवक का शव मिला है जिसकी पहचान कर ली गई है। दो दिन पूर्व वह अपने भाई के साथ यहां आया था जिसके बाद लापता हो गया। उसने मोबाइल पर किसी को मरने का मैसेज भेजा था, जिसकी जांच कराई जा रही है।
सुनील गुप्ता, थाना प्रभारी गोविन्दगढ़
तालाब में युवक का शव मिला है जिसकी पहचान कर ली गई है। दो दिन पूर्व वह अपने भाई के साथ यहां आया था जिसके बाद लापता हो गया। उसने मोबाइल पर किसी को मरने का मैसेज भेजा था, जिसकी जांच कराई जा रही है।
सुनील गुप्ता, थाना प्रभारी गोविन्दगढ़